Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIH Pro League: मैच बचाने का था मौका, लेकिन अंतिम मिनटों में चूका भारत; ऑस्ट्रेलिया से हारा मैच

FIH Pro League: मैच बचाने का था मौका, लेकिन अंतिम मिनटों में चूका भारत; ऑस्ट्रेलिया से हारा मैच

FIH प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मिनटों में भारत के पास गोल करने का मौका था। लेकिन भारतीय प्लेयर्स गोल करने से चूक गईं और मुकाबला गंवा दिया।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 15, 2025 13:44 IST, Updated : Jun 15, 2025 13:48 IST
भारतीय हॉकी टीम
Image Source : HOCKEY INDIA भारतीय हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके बाद भी 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में भारतीय टीम 0-3 से पीछे चल रही थी, फिर भारतीय प्लेयर्स ने दमदार वापसी की, लेकिन मैच का नतीजा नहीं बदल पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोर्टनी शोनेल (16वें मिनट), लेक्सी पिकरिंग (26वें मिनट) और टैटम स्टीवर्ट (35वें मिनट) ने गोल किए। वहीं भारत के लिए दीपिका और नेहा ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए।

पहले क्वार्टर में दोनों में से किसी ने भी नहीं किया गोल

पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी प्लेयर गोल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अटैक करने के कई प्रयास किए, लेकिन भारत के डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। नौवें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत ने उसका अच्छी तरह से बचाव किया। इसके बाद 13वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एलीशा पावर ने शानदार बचाव करके भारत के प्रयासों को नाकाम किया।

दूसरे क्वार्टर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हासिल कर ली बढ़त

जब पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गोल करने के सभी प्रयास विफल हो गए। इसके बाद उसने दूसरे क्वार्टर में शानदार वापसी की। कोर्टनी शोनेल ने दूसरा क्वार्टर शुरू होने के एक मिनट बाद ही गोल कर दिया। इसके 10 मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया ने पिकरिंग के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी और हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला था।

भारत के पास था बराबरी का मौका

ऑस्ट्रेलिया के लिए टैटम स्टीवर्ट ने बिना कोई गलती किए अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। अंतिम क्वार्टर भारत के नाम रहा और अपने पहले पेनाल्टी कॉर्नर से अंतर को कम किया, जिसे दीपिका ने बड़े ही शानदार तरीके से गोल में बदला। भारत ने जल्द ही लगातार दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन दोनों ही बेकार गए। अंतिम हूटर से आठ मिनट पहले, भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार नेहा ने रिबाउंड से गोल किया। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले भारत के पास पेनाल्टी कॉर्नर पर बराबरी का मौका था लेकिन वह चूक गया।

(Input: PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement