
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यूरोपीय दौरा अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। 11 जून को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में टीम इंडिया को अर्जेंटीना के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस दौरे पर भारत की लगातार तीसरी हार है। इससे पहले टीम को मेज़बान नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच की शुरुआत से ही अर्जेंटीना ने आक्रामक तेवर अपनाए और तीसरे मिनट में कप्तान मटियास रे ने गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास की गलती अर्जेंटीना के पहले गोल की वजह बनी। हालांकि इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना का दबदबा
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लुकास मार्टिनेज ने गोल कर अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी। इस गोल में भी भारतीय डिफेंस की चूक सामने आई। हालांकि, मध्यांतर के बाद 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। लेकिन अगली ही मिनट अर्जेंटीना ने वापसी कर ली, जब सैंटियागो तराजोना ने तीसरा गोल कर टीम को फिर आगे कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। 42वें मिनट में अभिषेक ने रिबाउंड पर गोल कर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में ही लुसियो मेंडेज ने गोल कर अर्जेंटीना को निर्णायक बढ़त दिला दी। भारत को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इस मौके को भुना नहीं सकी।
लगातार तीसरी हार से बढ़ी चिंता
इस हार के साथ ही भारत की लगातार तीसरी हार दर्ज हुई। इससे पहले टीम नीदरलैंड से 1-2 और 2-3 से हार चुकी थी। अर्जेंटीना के खिलाफ मिली इस हार में एक बार फिर भारतीय डिफेंस की कमजोरी उजागर हुई। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 12 जून को एक बार फिर अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी।