Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय टीम की हार का सिलसिला जारी, अर्जेंटीना से मिली तीसरी शिकस्त

भारतीय टीम की हार का सिलसिला जारी, अर्जेंटीना से मिली तीसरी शिकस्त

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा है। भारतीय टीम को खराब डिफेंस के कारण एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में अर्जेंटीना के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 11, 2025 22:42 IST, Updated : Jun 11, 2025 22:42 IST
HOCKEY INDIA
Image Source : HOCKEY INDIA भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यूरोपीय दौरा अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। 11 जून को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में टीम इंडिया को अर्जेंटीना के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस दौरे पर भारत की लगातार तीसरी हार है। इससे पहले टीम को मेज़बान नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच की शुरुआत से ही अर्जेंटीना ने आक्रामक तेवर अपनाए और तीसरे मिनट में कप्तान मटियास रे ने गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास की गलती अर्जेंटीना के पहले गोल की वजह बनी। हालांकि इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना का दबदबा

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लुकास मार्टिनेज ने गोल कर अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी। इस गोल में भी भारतीय डिफेंस की चूक सामने आई। हालांकि, मध्यांतर के बाद 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। लेकिन अगली ही मिनट अर्जेंटीना ने वापसी कर ली, जब सैंटियागो तराजोना ने तीसरा गोल कर टीम को फिर आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। 42वें मिनट में अभिषेक ने रिबाउंड पर गोल कर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में ही लुसियो मेंडेज ने गोल कर अर्जेंटीना को निर्णायक बढ़त दिला दी। भारत को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इस मौके को भुना नहीं सकी।

लगातार तीसरी हार से बढ़ी चिंता

इस हार के साथ ही भारत की लगातार तीसरी हार दर्ज हुई। इससे पहले टीम नीदरलैंड से 1-2 और 2-3 से हार चुकी थी। अर्जेंटीना के खिलाफ मिली इस हार में एक बार फिर भारतीय डिफेंस की कमजोरी उजागर हुई। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 12 जून को एक बार फिर अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement