Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इस तारीख को डायमंड लीग टूर्नामेंट में जलवा बिखरेंगे नीरज चोपड़ा, लगेगा सटीक निशाना!

इस तारीख को डायमंड लीग टूर्नामेंट में जलवा बिखरेंगे नीरज चोपड़ा, लगेगा सटीक निशाना!

नीरज चोपड़ा 16 मई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोहा चरण में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा किशोर जेना भी डायमंड लीग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 11, 2025 23:40 IST, Updated : May 11, 2025 23:40 IST
नीरज चोपड़ा
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और वह भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले पहले जैवलिन प्लेयर हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अब उनकी निगाहें डायमंड लीग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। वह 16 मई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोहा चरण में  हिस्सा लेंगे। उनके अलावा किशोर जेना भी डायमंड लीग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

नीरज चोपड़ा एक बार जीत चुके हैं खिताब

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में यहां पर खिताब जीता था और तब उन्होंने 88.67 मीटर का थ्रो फेंका था। इसके बाद साल 2024 में वह दूसरे नंबर पर रहे थे। तब उन्होंने 88.36 मीटर का थ्रो फेंका था। अब एक बार फिर से वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनके अलावा किशोर जेना भी डायमंड लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह साल 2024 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। तब 76.31 मीटर के थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे थे।

दुनियाभर के टॉप प्लेयर्स लेंगे हिस्सा 

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, 2024 के विजेता चेक गणराज्य के जेकब वाडलेच, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनियर के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 

 पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डायमंड लीग में डेब्यू करेंगे गुलवीर सिंह

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य दो भारतीय नेशनल रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह हैं जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डायमंड लीग में डेब्यू कर रहे हैं। पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भाग ले रही हैं। इस स्पर्धा में वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना की तारीफ में लुटाया प्यार, पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेस की शेयर कीं फोटोज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement