Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आज आ सकते हैं 8 मेडल, जानें आठवें दिन का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आज आ सकते हैं 8 मेडल, जानें आठवें दिन का पूरा शेड्यूल

पेरिस पैरालंपिक में 7वें दिन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले हरविंदर सिंह 8वें दिन एक बार फिर एक्शन में होंगे। वहीं, जूडो में कपिल परमार और कोकिला मेडल इवेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 05, 2024 6:31 IST, Updated : Sep 05, 2024 6:35 IST
Paris Paralympics 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY हरविंदर सिंह

पेरिस पैरालंपिक में 7वें दिन नया इतिहास बना। हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता और इस तरह वह पैरालंपिक के इतिहास में तीरंदाजी में सोना जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। टोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता नौवें वरीय हरविंदर ने दुनिया के 35वें नंबर के खिलाड़ी और छठे वरीय पोलैंड के लुकास सिजेक को एकतरफा खिताबी मुकाबले में 6-0 (28-24, 28-27, 29-25) से शिकस्त दी। पैरालंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हरविंदर ने बुधवार को लगातार पांच जीत के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया और लगातार दूसरा पैरालंपिक मेडल जीता। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन शॉटपुट एथलीट सचिन खिलारी ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सचिन ने एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड 16.32 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस तरह पेरिस में भारत के एथलीटों का मेडल जीतने का सिलसिला जारी है, जो देश का पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरालंपिक में अब 8वें दिन भारत के मेडल की संख्या में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते हैं आज के शेड्यूल पर

 

पेरिस पैरालंपिक में 5 सितंबर को होने वाली प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है:-

निशानेबाजी :

  • मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल -- दोपहर 1 बजे

तीरंदाजी:

  • मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) -- पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) -- दोपहर 1:50 बजे

जूडो:

  • महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल - कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान) -- 1:30 बजे
  • पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल - कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला) -- 1:30 बजे

एथलेटिक्स:

  • महिलाओं की 100 मीटर टी12 सेमीफाइनल: सिमरन -- 3.21 बजे
  • पुरुषों की शॉटपुट एफ35 फाइनल - अरविंद -- रात 12:12 बजे (6 सितंबर)

पावरलिफ्टिंग:

  • पुरुषों का 65 किग्रा का फाइनल - अशोक -- रात 10:05 बजे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement