Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारत का सबसे सस्ता सालाना रीचार्ज प्लान! हर रोज सिर्फ ₹5 की लागत पर पूरे साल चलेगा कनेक्शन

भारत का सबसे सस्ता सालाना रीचार्ज प्लान! हर रोज सिर्फ ₹5 की लागत पर पूरे साल चलेगा कनेक्शन

बीएसएनएल के इस प्लान में 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है। खास बात यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 06, 2025 10:40 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 10:41 pm IST
ऑफिशियल या वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी वाले मैसेजिंग इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये प्लान बेहतर है।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS ऑफिशियल या वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी वाले मैसेजिंग इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये प्लान बेहतर है।

कोई भी टेलीकॉम यूजर एक बेस्ट प्लान की तलाश करता है। अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के कस्टमर हैं, तो आप एक साल के लिए एक ऐसा प्लान ले सकते हैं, जिसमें आपको कम लागत आएगी और इसमें आपको तमाम तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। जी हां, यह प्लान है BSNL PV 1999 है। यानी 1999 रुपये का सालाना प्लान जो एक साल की वैलिडिटी के लिए है। बीएसएनएल के इस प्लान में 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है।

5 रुपये रोज के खर्चे पर मिलेगा बहुत कुछ

बीएसएनएल के इस सुपर सेविंग प्लान में औसतन 5 रुपये के हर रोज की लागत पर आपको 600जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस के बेनिफिट्स मिलते हैं। खास बात यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा। इस प्लान में आपको हर महीने की रीचार्ज कराने का झंझट भी नहीं है। आपको बिना किसी अड़चन के मोबाइल सर्विस मिलता है। 

साल भर में कर सकते हैं 36,500 एसएमएस

BSNL PV 1999 प्लान में हर महीने 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है, यानी आप साल में 36,500 एसएमएस करने की सुविधा मिलती है। ऑफिशियल या वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी वाले मैसेजिंग इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये प्लान बेहतर है। इस प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स या दूसरे वैल्यू ऐडेड सर्विसेज भी फ्री मिलती है। 

Vi का भी ₹1999 वाले प्लान

वोडाफोन आइडिया या Vi का ₹1999 वाला प्रीपेड प्लान भी बाजार में है। यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ बेसिक कॉलिंग और डेटा सुविधा उपलब्ध कराता है। 365 दिनों यानी पूरे 1 साल की वैलिडिटी वाली इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 24GB डेटा और 3600 SMS का बेनिफिट मिलता है। यह प्लान हल्के-फुल्के इंटरनेट यूज और कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराने वाले कस्टमर्स के लिए बेहतर है। डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर इंटरनेट उपयोग के लिए 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज देना होता है। हां, यह ध्यान  रहे कि इस प्लान में कोई अतिरिक्त OTT या अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement