Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. करोड़ों Android यूजर्स के लिए वॉर्निंग, फोन से तुरंत डिलीट करें ये 20 ऐप्स

करोड़ों Android यूजर्स के लिए वॉर्निंग, फोन से तुरंत डिलीट करें ये 20 ऐप्स

Android यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से तुरंत 20 खतरनाक ऐप्स डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। इन ऐप्स के जरिए यूजर्स के निजी डेटा हैक हो सकता था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 12, 2025 03:08 pm IST, Updated : Jun 16, 2025 11:12 am IST
Remove these apps from android smartphone- India TV Hindi
Image Source : FILE फोन से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स

करोड़ों Android यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की गई है। फर्जी लोन और क्रिप्टो ऐप्स के जरिए हैकर्स लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे थे। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ये ऐप्स यूजर्स के निजी डेटा और बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर रहे थे। सिक्योरिटी फर्म CIRIL ने इन ऐप्स को लेकर वॉर्निंग जारी करते हुए यूजर्स से इन्हें तुरंत अपने फोन से हटाने के लिए कहा है। गूगल लगातार अपने प्ले स्टोर से फर्जी ऐप्स को हटाते रहता है।

CIRIL यानी साइबल रिसर्च एंड इंटेलिजेंस लैब्स (Cyble Research and Intelligence Labs) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 20 से ज्यादा खतरनाक क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ऐप्स की पहचान की गई है। ये ऐप्स यूजर्स की वॉलेट रिकवरी आदि की जानकारी चोरी करके पूरा अकाउंट हैक कर सकते हैं। सिरील ने इन 20 ऐप्स की लिस्ट जारी की है और यूजर्स से इन्हें तुरंत डिलीट करने के लिए कहा है। इनमें से कई ऐप्स ऐसे हैं, जिनके नाम साइबर अपराधियों ने एक जैसे रखे हैं, लेकिन इनके सोर्स कोड या पैकेज नेम अलग-अलग हैं ताकि यूजर्स कंफ्यूज हो सके।

तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स

S.No. Apps Package Name
1 Pancake Swap co.median.android.pkmxaj
2 Pancake Swap co.median.android.djrdyk
3 Raydium co.median.android.pkzylr
4 Raydium co.median.android.yakmje
5 Raydium co.median.android.epwzyq
6 SushiSwap co.median.android.pkezyz
7 SushiSwap co.median.android.brlljb
8 Hyperliquid co.median.android.djerqq
9 Hyperliquid co.median.android.aaxblp
10 Hyperliquid co.median.android.epbdbn
11 Hyperliquid co.median.android.jroylx
12 Suiet Wallet co.median.android.noxmdz
13 Suiet Wallet co.median.android.mpeaaw
14 Suiet Wallet co.median.android.ljqjry
15 Suiet Wallet co.median.android.epeall
16 BullX Crypto co.median.android.braqdy
17 BullX Crypto co.median.android.ozjwka
18 Meteora Exchange co.median.android.kbxqaj
19 Harvest Finance blog co.median.android.ljmeob
20 OpenOcean Exchange co.median.android.ozjjkx

कैसे करें डिलीट?

  • अपने फोन में ऐप्स को डिलीट करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • फिर ऐप्स में जाएं और जिन ऐप्स को डिलीट करना है चुने।
  • इसके बाद Uninstall पर टैप करें।
  • अगर, ऐप Uninstall नहीं हो रहा है तो फिर सेटिंग्स में वापस जाएं।
  • इसके बाद सिक्योरिटी में जाएं।
  • फिर डिवाइस एडमिन ऐप पर टैप करें और एक्सेस डिसेबल कर दें।

तुरंत करें ये काम

  1. ऐप्स डिलीट करने के बाद आपको अपने फोन में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर लें।
  2. कभी भी किसी अनजान लिंक या मैसेज के जरिए ऐप डाउनलोड न करें।
  3. ऐप्स को केवल आधिकारिक वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  4. इसके अलावा समय-समय पर वॉलेट की निगरानी करते रहें।

यह भी पढ़ें -

108MP कैमरे वाले सस्ते 5G गेमिंग फोन की पहली सेल, मिल रहा तगड़ा ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement