Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 108MP कैमरे वाले सस्ते 5G गेमिंग फोन की पहली सेल, मिल रहा तगड़ा ऑफर

108MP कैमरे वाले सस्ते 5G गेमिंग फोन की पहली सेल, मिल रहा तगड़ा ऑफर

Infinix GT 30 Pro 5G: इनफिनिक्स के हाल में लॉन्च हुए 108MP कैमरा वाले गेमिंग फोन की पहली सेल आज आयोजित की जा रही है। पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर कई तगड़े ऑफर्स दे रही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 12, 2025 01:57 pm IST, Updated : Jun 12, 2025 01:57 pm IST
Infinix GT 30 Pro 5G- India TV Hindi
Image Source : INFINIX इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी

Infinix ने हाल ही में अपना गेमिंग स्मार्टफोन GT 30 Pro 5G भारत में लॉन्च किया है। इनफिनिक्स का यह गेमिंग स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix GT 20 Pro का अपग्रेड है। इसमें 12GB रैम, 5500mAh की दमदार बैटरी, बाईपास चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 12 जून से शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन की खरीद पर कंपनी कई तरह के दमदार ऑफर्स दे रही है।

Infinix GT 30 Pro पर ऑफर

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 26,999 रुपये में आता है। पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसे ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Infinix GT 30 Pro के फीचर्स

यह गेमिंग फोन 6.78 इंच के 1.5K रेजलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले TUV लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन से भी लैस है।

यह फोन MediaTek Dimensity 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इनफिनिक्स के इस फोन में सर्किल-टू-सर्च, राइटिंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इस गेमिंग फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड और 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलते हैं। यह फोन 108MP के मेन और 8MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा। गेमिंग के लिए फोन में डेडिकेटेड XBoost गेमिंग इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

PhonePe, Google Pay, Paytm से UPI ट्रांसफर करने में अटक गया पैसा, जानें क्या करें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement