Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: कलयुगी टीचर ने नशे में धुत होकर युवती से बीच सड़क पर की छेड़छाड़, पिस्टल तानकर कार में खींचने लगा; VIDEO

यूपी: कलयुगी टीचर ने नशे में धुत होकर युवती से बीच सड़क पर की छेड़छाड़, पिस्टल तानकर कार में खींचने लगा; VIDEO

यूपी के आगरा में एक टीचर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टीचर ने सरेआम एक युवती से छेड़छाड़ की है और विरोध करने पर पिस्टल भी तानी। इसका वीडियो सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 22, 2025 10:11 am IST, Updated : Sep 22, 2025 02:01 pm IST
Agra- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आगरा में एक टीचर की गुंडागर्दी, युवती से छेड़छाड़ की, पिस्टल तानी

आगरा: यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां नशे में धुत एक टीचर ने बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके ऊपर पिस्टल तान दी। टीचर यहीं नहीं रुका, उसने युवती को कार में भी खींचने की कोशिश की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला? 

मामला आगरा के कारगिल चौराहे के पास का है। यहां 22 साल की युवती के साथ टीचर ने छेड़छाड़ की है। टीचर ने नशे में धुत होकर  सरेराह युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध पर टीचर ने युवती पर पिस्टल तान दी और कार में खींचने लगा। इसके बाद युवती ने साहस दिखाया और आरोपी टीचर से भिड़ गई। अब पूरे मामले का VIDEO सामने आया है। 

वीडियो में दिख रहा है कि टीचर हाथ में पिस्टल लेकर युवती को धमका रहा है। युवती बोल रही है कि ये आदमी मुझे पिस्टल दिखाकर टॉर्चर कर रहा है। युवती ने आरोप लगाया कि टीचर ने उसे 5 हजार का ऑफर देकर साथ चलने के लिए कहा।

युवती ने क्या आरोप लगाया?

युवती ने आरोप लगाया कि शनिवार रात साढ़े 9 बजे मैं दोस्तों के साथ कारगिल चौराहे के पास डिनर करने गई थी। मून लाइन होटल के सामने स्कूटी खड़ी करके पानी लेने लगी। तभी कार सवार दो लोग पीछे से आए और बोले 5 हजार लेकर साथ चलेगी? पहले मैंने उनकी बात को इग्नोर किया लेकिन तभी कार से उतरे एक युवक ने कहा कि तुमसे ही कह रहा हूं। 

युवती ने कहा कि अचानक इस तरह से छेड़छाड़ करने पर मैं डर गई और मैंने उनका विरोध किया। इस पर उन लोगों ने मेरा हाथ पकड़कर कार में खींचने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। 

युवती ने ये भी बताया कि उसके शोर मचाने पर जब मौके पर लोग जमा हो गए तो युवक ने पिस्टल निकाल ली। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि जब टीचर ही इस तरह की हरकत करेंगे तो स्टूडेंट्स उनसे क्या सीखेंगे। ऐसे टीचरों को पद पर रहने का कोई हक नहीं होना चाहिए। (इनपुट: आगरा से अंकुर कुमार)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement