Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर, खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ऑटो, 4 सवार गिरे धड़ाम; चालक की मौत

CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर, खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ऑटो, 4 सवार गिरे धड़ाम; चालक की मौत

बरेली में एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 04, 2025 11:08 am IST, Updated : Sep 04, 2025 11:23 am IST
खड़े ट्रक से टकराया ऑटो- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT खड़े ट्रक से टकराया ऑटो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे पर बरेली एयरफोर्स स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराया ऑटो 

हादसा सुबह करीब 6.0 बजे हुआ। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज गति से आ रहा ऑटो अचानक बेकाबू हो गया और सीधे एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी अपनी जगह से थोड़ा आगे खिसक गया।

हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो चालक की पहचान 24 वर्षीय इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

देवरिया में सड़क एक्सीडेंट में एक की मौत

एक अन्य खबर में, यूपी के देवरिया जिले के सोनू घाट-महुआनी मार्ग पर मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिशनपुर कला गांव के निवासी निशांत शर्मा (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शर्मा अपने तीन साथियों अरुण (20), मोहित यादव (14) और विपिन चौहान (22) के साथ बरईपुर में स्थित हनुमान मंदिर गए थे, वहां से लौटते समय चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। 

पुलिस ने कहा कि इस दौरान घाटेला गाजी गांव के पास सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग घायल हो गए, जिनमें से शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पुलिस ने देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देवरिया सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(रिपोर्ट- विकास साहनी)

ये भी पढ़ें-

Photos: पंजाब में जलप्रलय का मंजर, 1988 के बाद की सबसे भयावह बाढ़ ने सबकुछ डुबाया

शौच करने जा रहे बच्चे को पकड़कर पिलाई बीयर, मना करने पर पीटा; VIDEO आया सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement