Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में सपा नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग, एक बच्चा समेत 6 लोग घायल; कुल 17 के खिलाफ FIR

वाराणसी में सपा नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग, एक बच्चा समेत 6 लोग घायल; कुल 17 के खिलाफ FIR

यूपी के वाराणसी में एक सपा नेता के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में एक बच्चा समेत 6 लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 01, 2024 14:08 IST, Updated : Jul 01, 2024 14:08 IST
वाराणसी में सपा नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग- India TV Hindi
Image Source : FILE वाराणसी में सपा नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक गोलीबारी की खबर आई है। यहां कुछ बदमाशों ने समाजवादी पार्टी और पूर्व पार्षद के घर पर गोलीबारी की। पुलिस मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना वाराणसी में दशाश्वमेध क्षेत्र के मीरघाट मोहल्ले की है। 

पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने बताया कि सपा नेता विजय यादव की तहरीर पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने शिकायत के हवाले से बताया कि सोमवार को अंकित यादव और उसके साथियों ने रंजिश को लेकर सपा नेता विजय यादव के घर पर धावा बोल दिया और गोलीबारी भी की। शिकायत में कहा गया कि हमलावर पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से आए थे।

6 साल के बच्चे की जांघ में लगी गोली 

सपा नेता ने बताया कि 6 साल के निर्भय यादव की दाईं जांघ में और किरन यादव तथा दिनेश यादव के पैर में गोली लगी है। वहीं, उनकी पत्नी रंजनी यादव के सिर में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि किए गए हमले में परिवार के उमेश यादव और शुभम उर्फ गोलू यादव भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया जा रहा है।

5 नामजद के ये हैं नाम 

पुलिस ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR है, जिसमें अंकित यादव, गोविंद यादव, साहिल यादव, शोभित शर्मा समेत पांच लोगों के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा करीब 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही अज्ञातों की पहचान 

पुलिस के मुताबिक अज्ञातों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दशाश्वमेध थाना प्रभारी राकेश पाल को निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं हिटमैन रोहित शर्मा?

अवैध संबंध के आरोप में कपल को बीच रोड पर डंडों से पीटा, लोग बने तमाशबीन; वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार
 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement