Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोबरा ने डसा तो पुनीत वर्मा ने गुस्से में फन ही चबा डाला... युवक बच गया, सांप ने तोड़ा दम

कोबरा ने डसा तो पुनीत वर्मा ने गुस्से में फन ही चबा डाला... युवक बच गया, सांप ने तोड़ा दम

28 साल का पुनीत अपने खेत पर गया था तभी अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया। घटना से घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में अपने मुंह से उसका फन चबा डाला।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 06, 2025 06:11 pm IST, Updated : Nov 06, 2025 06:13 pm IST
youth chewed the hood of snake- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कोबरा ने डसा तो युवक ने पलटवार में चबा डाला सांप का फन।

यूपी के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक युवक को कोबरा सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में आकर उसी सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। इस घटना में युवक की जान तो बच गई, लेकिन कोबरा की मौत हो गई।

जहरीले सांप को हाथ से पकड़ फन चबा ड़ाला

यह अनोखी घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है। यहां के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत पुत्र सुरेश वर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को वह अपने खेत पर गया था। अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया। घटना से घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में अपने मुंह से उसका फन चबा डाला।

पुनीत को अस्पताल से मिली छुट्टी

घटना के बाद पुनीत के पैर में दर्द हुआ और हल्का चक्कर आने लगा। परिजनों को जानकारी होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। रात भर निगरानी में रखने के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे  5 नवंबर को छुट्टी दे दी गई।

देखें वीडियो-

डॉक्टर ने क्या कहा?

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि “रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था,जिसने बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है।सांप देखने में किंग कोबरा प्रतीत हो रहा था।युवक के लक्षण सामान्य थे,इसलिए इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।डॉ. शेर सिंह ने यह भी कहा कि यह बहुत जोखिम भरा कदम था।अगर सांप का जहर युवक के मुंह में चला जाता या सांप उसे वहां भी काट लेता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।फिलहाल इस घटना से न सिर्फ गांव के लोग बल्कि चिकित्सक भी हैरान हैं। गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जहां लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं,वहीं पुनीत ने अद्भुत साहस दिखाकर सांप से बदला ले लिया।

(रिपोर्ट- राम श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

एक हाथ से स्कूटी चलाता, दूसरे से सांप को बार-बार कर रहा Kiss; युवक की खतरनाक हरकत का VIDEO वायरल

जिंदा सांप के दांत तोड़े, इसके बाद जो हुआ, उसे देख दोबारा कोई ऐसा करने से पहले 100 बार सोचेगा!

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement