उत्तर प्रदेश में प्रमुख सचिव स्तर के अफसर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) पद पर प्रोन्नत किए गए हैं। IAS संजय प्रसाद, IAS आशीष कुमार गोयल, IAS अमृत अभिजात, IAS आर रमेश कुमार, IAS मुकेश कुमार मेश्राम को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है।
IAS संतोष कुमार यादव को भी बनाया गया ACS
1995 बैच के आईएएस अधिकारियों में से कुल 17 अधिकारियों को प्रधान सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिनमें राज्य प्रशासन में प्रभावशाली पदों पर आसीन प्रमुख नौकरशाह भी शामिल हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर तैनात IAS भुवनेश कुमार, IAS मृत्युंजय कुमार नारायण, IAS संतोष कुमार यादव को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
जानिए क्या होते हैं ACS
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ACS अफसर का मतलब अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) से होता है। यह राज्य सरकार में बहुत सीनियर प्रशासनिक पद है, जो आमतौर पर IAS अधिकारियों द्वारा संभाला जाता है।
पदोन्नतियों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी
अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 2,25,000 रुपये के निश्चित वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में लेवल-17) पर पदोन्नत किया गया है। इन पदोन्नतियों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी आती हैं। ये कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी हैं।