Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर में पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक पहुंच गया थाने, पुलिस से बोला बीवी को हमने मारा

जौनपुर में पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक पहुंच गया थाने, पुलिस से बोला बीवी को हमने मारा

जौनपुर में एक शख्स अपनी बीबी की हत्या कर थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 13, 2025 06:28 pm IST, Updated : Mar 14, 2025 12:10 am IST
पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक पहुंच गया थाने- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक पहुंच गया थाने

जौनपुरः जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद वह थाने पहुंचकर अपना जुर्म करते हुए सरेंडर कर दिया। यह खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

युवक ने थाने में किया सरेंडर

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा निवासी आलोक सिंह पत्नी अल्का सिंह और एक सात वर्षीय पुत्र के साथ मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में बीते छह मार्च से किराये पर रहता था। कल शाम को आलोक बीबी बच्चे के साथ होली के लिए बाजार से मार्केटिंग किया था। रात में सब कुछ सामान्य था लेकिन तड़के सुबह (भोर) में उसने पत्नी की हत्या करके बेटे के साथ निकल गया। दोपहर में वह लाइनबाजार थाने पर जाकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया। युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है। 

पत्नी को प्रताड़ित करता था युवक

थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ उसके कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अल्का सिंह का माइका बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है। सूचना मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह मौके पर पहुंच गयी। उन्होने बताया कि शादी के बाद से ही आलोक मेरे बेटी को मारता पीटता और प्रताड़ित करता था। 

इस वजह से मारा पत्नी को

वहीं सीओ आयुष श्रीवास्तव ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मियापुर (शेखपुर )में किराए पर रह रहे आलोक सिंह ने गला दबा कर अपनी पत्नी अल्का सिंह की हत्या कर दिया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में आलोक सिंह ने बताया कि पत्नी का किसी से अन्य  मर्द से अफेयर था। इसी को लेकर आलोक सिंह का पत्नी से विवाद हुआ और बाद में गला दबाकर हत्या कर दिया।

रिपोर्ट- सुधाकर शुक्ला, जौनपुर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement