लखनऊ: IRS के बवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड कर दिए गए हैं। उन्हें बंगाल-सिक्किम रीजन से संबद्ध किया गया है। इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से मारपीट मामले में ये कार्रवाई की गई है।
क्या है मारपीट से जुड़ा मामला?
घटना 29 मई को नरही स्थित इनकम टैक्स के ऑफिस में घटी थी। यहां एक मीटिंग के दौरान योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच हाथापाई हुई थी। योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला किया था। इस दौरान गौरव गर्ग की नाक से खून निकला था और उन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था।
रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि इस साल मार्च में आईआरएस अफसरों के बीच क्रिकेट मैच हुआ था, जिसमें योगेंद्र मिश्रा ने टीम में शामिल नहीं करने पर जमकर गदर काटा था। इस दौरान भी उन्होंने अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
दोनों अधिकारियों की पत्नी भी हैं अधिकारी
योगेंद्र मिश्रा की पत्नी परिवहन विभाग में एआरटीओ के पद पर हैं, वहीं गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी आईपीएस हैं।
गौरव का ये है आरोप
अधिकारी गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक बंद कमरे में बैठक के दौरान उन पर हिंसक और सुनियोजित हमला किया। मिश्रा ने गिलास का टुकड़ा और पेपरवेट का इस्तेमाल कर गर्ग को घायल करने की कोशिश की।
योगेंद्र का ये है आरोप
हालही में इस मामले में योगेंद्र का आरोप भी सामने आया था। योगेंद्र ने आरोप लगाया था कि गौरव गर्ग ने अपनी IPS पत्नी संग मिलकर मुझ पर झूठा मुकदमा करवाया है। ये उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। चूंकि ये मामला मीडिया में भी काफी सुर्खियों में रहा इसलिए इस मामले में हुए एक्शन पर भी चर्चाओं का दौर जारी है।


