उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क पर लड़ाई कर रहे सात लोगों को एक टैंकर ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का शिकार हुए लोगों का विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ था। लगभग सात किलोमीटर तक एक-दूसरे को ओवरटेक करने के बाद कार और बाइक सवार बहस कर रहे थे। इसी दौरान उनका झगड़ा हो गया। झगड़े के बीच ही एक टैंकर उन्हें रौंदता हुआ चला गया। हादसे का शिकार हुए सभी लोग बाराबंकी से कैंची धाम जा रहे थे।
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक कार सवार व्यापारी, जीएसटी लिपिक और बाइक सवार युवक शामिल हैं। हादसे के बाद कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत की और मृतकों के पैसे और गहने चोरी कर लिए। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद मृतक और घायलों की जेबों से रुपये निकाल लिए गए। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद मदद के लिए आए लोगों ने ऐसा किया।
कैंची धाम जाते समय हुआ हादसा
बाराबंकी के इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी विवेक मिश्र अपने दोस्त जीएसटी लिपिक योगेश कुमार और सिंचाई विभाग में लिपिक महेश यादव बुधवार को कार से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इनके साथ कार में नरेंद्र चौधरी, शिवकुमार और उनके साले भी थे। पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शाहजहांपुर के तिलहर में केटीएम बाइक सवार रामपुर के मुबस्सर और जुनैद ने कार ओवरटेक की। इसके बाद विवेक ने कार उससे आगे निकाल ली। इस पर बाइक सवारों ने भी स्पीड बढ़ा दी। सात किलोमीटर तक दोनों वाहन एक-दूसरे को ओवरटेक करते रहे। मीरानपुर कटरा पहुंचने पर विवेक ने बाइक सवार को रोक आपत्ति जताई। दोनों पक्ष झगड़ने लगे। इसी बीच लखनऊ की ओर से आया टैंकर उनको रौंदते हुए निकल गया।