Saturday, June 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, पूजा की तैयारी कर रहे थे

यूपी के गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, पूजा की तैयारी कर रहे थे

यूपी के गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौतो हो गई है। ये सभी लोग नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा पूजा की तैयारी कर रहे थे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 21, 2025 10:40 IST, Updated : May 21, 2025 11:33 IST
गाजीपुर में पूजा की तैयारी के दौरान हादसा।
Image Source : INDIA TV गाजीपुर में पूजा की तैयारी के दौरान हादसा।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है। पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया और कई युवक बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं इस पूरे हादसे के बारे में विस्तार से।

दरअसल, ये घटना गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव से सामने आई है। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। बिजली की चपेट में आते ही बांस धू-धू कर जल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।  7 से 8 की संख्या में युवक पूजा के लिए बांस गाड़ रहे थे, उसी समय हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। एसपी गाजीपुर ने बताया 4 की मौत हो चुकी है।

घायलों का इलाज जारी

गाजीपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और गोरख उनके सगे भाई थे। घायलों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में चल रहा है। एसपी गाजीपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल 5 लोग झुलसे थे, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है और करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। (रिपोर्ट: शशिकांत तिवारी)

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए इन जिलों के DM, देखें लिस्ट

गोंडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement