Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिम ट्रेनर ने फांसी लगाते हुए बनाया वीडियो, मां को भेजा मैसेज-'मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं'

जिम ट्रेनर ने फांसी लगाते हुए बनाया वीडियो, मां को भेजा मैसेज-'मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं'

यूपी के जालौन में एक महिला जिम ट्रेनर की मौत की खबर से सनसनी मच गई। जिम ट्रेनर से सुसाइड का वीडियो बनाया और अपनी मां को मैसेज भेजा-मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं। मौत की वजह का किया है खुलासा।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 10, 2024 07:51 pm IST, Updated : Nov 10, 2024 07:51 pm IST
gym trainer suicide- India TV Hindi
जिम ट्रेनर ने किया सुसाइड

यूपी: जालौन में उरई शहर के गणेश गंज मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां रहने वाली जिम ट्रेनर युवती का फांसी लगाते हुए वीडियो वायरल हो गया। मृतक युवती ने सुसाइड से पहले अपनी मां को मैसेज में लिखा मां मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई। युवती ने मां को वॉट्सएप पर वीडियो और मैसेज भेजकर अपनी मौत का खुलासा किया। मृतक जिम ट्रेनर में मां को भेजे मैसेज में एक युवक पर प्रेम में धोखा देने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवती न्यू वेयरलेस जिम में ट्रेनर थी।

बेटी की मौत और उसके भेजे मैसेज से आहत मां ने उसे धोखा देने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मैसेज के मुताबिक एक शख्स, जिम मालिक, जिम ट्रेनर सहित चार युवकों पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्यार में मिले धोखे से परेशान थी स्नेहा

पूरा मामला शहर के मुहल्ला गणेश गंज निवासी 19 वर्षीय स्नेहा कुमारी उर्फ जिया जो बीएससी फाइनल की छात्रा थी, उससे जुड़ा है। वह एक साल से इलाहाबाद बैंक के पास स्थित न्यू वेयरलेस जिम में ट्रेनर के रूप में काम कर रही थी। जिम मालिक आकाश गुप्ता व ट्रेनर शानू, विशाल पुरवाल व हिमांशु यादव उसका मानसिक उत्पीड़न कर उसे अज्ञात कारणों से ब्लैकमेल कर रहे थे। स्नेहा का हिमांशु यादव से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। चारों युवकों के ब्लैकमेल से युवती काफी दिनों से परेशान थी।

सुसाइड का लाइव वीडियो बनाया

शनिवार की शाम को स्नेहा ने हिमांशु यादव को वीडियो काल किया था। इसके बाद घर के कमरे के दरवाजा बंद कर उसने बिस्तर पर बिछे चादर को पंखें से बांधकर फंदा लगा लिया। इसके बाद उसने खुदखुशी का लाइव वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के लिए उसने मोबाइल का कैमरा खुला छोड़ दिया था और फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। कुछ देर बाद उसकी मां रानी देवी घर पहुंची तो देखा कि स्नेहा फंदे पर झूल रही है और मोबाइल सामने रखा हुआ है। इसके बाद मां ने घर के सदस्यों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्षेत्राधिकारी सदर उमेश पांडेय ने बताया गणेश गंज मोहल्ले में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है उसी आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(जालौन से वरुण द्विवेदी की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement