Published : Dec 21, 2022 09:40 pm IST, Updated : Dec 21, 2022 11:00 pm IST
Haqiqat Kya Hai: Narendra Modi के दुश्मन हीरो बनने के बजाए ज़ीरो बन गए
पिछले ढाई-तीन साल से, मोदी के सियासी दुश्मन हर बात में China की बात कर रहे थे। चाइनीज़ पर्चा पढ़कर वो फ्री का ज्ञान बांट रहे थे, रैलियों में भाषण दे रहे थे, प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे और वीडियो भी रिलीज़ कर रहे थे। लेकिन आज ऐसा दिन आया, जब सबको आटे-दाल का भाव समझ में आ गया।