Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Shahjahanpur की महिलाओं ने Mayawati, Priyanka और Yogi में किसे अव्वल बताया? | Public Opinion | EP. 199
Updated on: February 10, 2022 17:59 IST

UP Election 2022 : Shahjahanpur की महिलाओं ने Mayawati, Priyanka और Yogi में किसे अव्वल बताया? | Public Opinion | EP. 199

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) का बिगुल बज चुका है. सियासी दल चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ में जुट चुके हैं. शाहजहांपुर विधानसभा सीट (Shahjahanpur Assembly Seat) पर भी सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. BJP लगातार 30 साल से इस सीट पर जीतती चली आ रही है. BJP नेता सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) 1989 से लगातार इस सीट पर अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. पार्टी ने इस बार भी Suresh Khanna पर भरोसा जताया है. 2022 के चुनाव में सुरेश खन्ना अपनी जीत के सिलसिले को कायम रख पाते हैं या नहीं इसका पता 10 मार्च (Counting Day 10 March 2022) को चलेगा. सभी विपक्षी दलों ने यहां BBJP को हराने की तैयारी कर ली है. विधायक सुरेश खन्ना के काम से कितनी खुश है क्षेत्र की जनता? 2022 के चुनाव एक बार फिर से क्या कमल खिलने वाला है? इन तमाम सवालों के जवाब की तलाश में इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Advertisement