Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : दिबियापुर सीट पर अबकी बार भी खिलेगा BJP का कमल? | Public Opinion | EP. 118
Updated on: January 26, 2022 18:40 IST

UP Election 2022 : दिबियापुर सीट पर अबकी बार भी खिलेगा BJP का कमल? | Public Opinion | EP. 118

साल 2012 में परिसीमन के बाद दिबियापुर विधानसभा का गठन किया गया. SP के Pradeep Yadav ने Dibiyapur Assembly Constituency पर हुए पहले चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन 2017 में प्रचंड मोदी लहर में BJP इस सीट पर कमल खिलाने में कामयाब रही. भाजपा के Lakhan Singh Rajput इस सीट से जीतकर विधायक बने. इस बार Assembly Election की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. इस बार दिबियापुर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इस बार भी इस सीट पर BJP और SP के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. चुनाव में किस दल के उम्मीदवार को जनता जीत कर विधानसभा पहुंचाती है, इसका फैसला चुनाव का रिजल्ट जारी होने के साथ हो जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement