Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: चुनाव से पहले बिजनौर की नगीना सीट का रिपोर्ट कार्ड | Public Opinion | EP. 115
Published : Jan 26, 2022 02:33 pm IST, Updated : Jan 26, 2022 03:00 pm IST

यूपी चुनाव 2022: चुनाव से पहले बिजनौर की नगीना सीट का रिपोर्ट कार्ड | Public Opinion | EP. 115

Uttar Pradesh की Nagina Assembly Constituency दुनियाभर में अपनी काष्ठ कला के लिए मशहूर है. यहां करीब 800 से अधिक इकाइयां मौजूद हैं. जिसमें हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. काष्ठ कला का सालाना टर्नओवर करीब 400 करोड़ रुपये का है. नगीना विधानसभा सीट एस सुरक्षित सीट है. 2017 के Assembly Elections में ओमवती ने BJP की टिकट पर चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें SP के Manoj Paras ने आठ हजार वोटों के अंतर से हरा दिया. इस सीट पर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार का भविष्य यहां के दलित और मुस्लिम मतदाता मिलकर करते हैं. क्षेत्र में लगभग 70 हजार दलित और 65 हजार मुस्लिम बिरादरी के वोटर हैं. इस बार नगीना विधानसभा सीट पर मतदान 14 फरवरी को कराए जाएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता किसे विजयी बनाती है तो परिणाम घोषित होने पर पता चल जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की नगीना विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement