Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : बदलाव पसंद Sahjanwa की जनता किसको थमाएगी विजय पताका?
Updated on: March 01, 2022 18:00 IST

UP Election 2022 : बदलाव पसंद Sahjanwa की जनता किसको थमाएगी विजय पताका?

Gorakhpur के Sahajanwa Assembly की जनता बदलाव में भरोसा करती है. यहां का वोटर हर पार्टी को आजमाता रहा है. जनता ने सियासी दलों से लेकर निर्दल तक हर किसी को मौका दिया है. सहजनवा में रावत परिवार का दबदबा रहा है. सपा से टिकट कटने पर Yashpal Rawat 2007 के चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और जीते थे. 2012 में भी यशपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए. 2017 के Assembly Election में जनादेश BJP के पक्ष में रहा. बीजेपी के टिकट से चुनाव जीतकर Sheetal Pandey विधानसभा पहुंची थी. इस बार यहां 3 मार्च को वोटिंग है. सभी दलों से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अब यहां की जनता किसको विजय पताका थमाने वाली है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम सहजनवा जनता का मन टटोलने पहुंची थी. बातचीत के दौरान जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.

Advertisement