Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 37th Time marriage: 28 बीवियों, 135 बच्चों, 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार की शादी, देखें वायरल VIDEO

37th Time marriage: 28 बीवियों, 135 बच्चों, 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार की शादी, देखें वायरल VIDEO

29 बीवियां रखने वाला एक शख्स ऐसा भी है जो 37 शादी कर चुका है। साल 2021 में 37वीं शादी करने वाले इस शख्स का वीडियो बना तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated : May 12, 2022 12:00 IST
37th Time marriage- India TV Hindi
Image Source : TWITTER 29 बीवियां रखने वाला एक शख्स ऐसा भी है जो 37 शादी कर चुका है। साल 2021 में 37वीं शादी करने वाले इस शख्स का वीडियो बना तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

37th Time marriage: आज के समय में कई लोग ऐसे हैं, जिनकी एक भी शादी नहीं हो पा रही है या फिर बड़ी मुश्किल से दुल्हन मिल पाती है। यदि मिल भी गई, तो संभालना आसान नहीं रहता। वहीं ऐसे वक्त में 29 बीवियां रखने वाला एक शख्स ऐसा भी है जो 37 शादी कर चुका है। साल 2021 में 37वीं शादी करने वाले इस शख्स का वीडियो बना तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह देखकर लोग हैरत में पड़ गए कि दुनिया में ऐसा भी हो सकता है। अब यह वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

करीब सवा सौ पोते पोतियों के सामने की 37वीं शादी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को एक बार फिर से शेयर किया जा रहा है। बता दें कि आईपीएस अफसर रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर इस वीडियो को जून 2021 में शेयर किया था। उस दौरान वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार यह शख्स शादी कर रहा है। काफी बहादुर है यह आदमी।’ ऐसा कहा जा रहा है कि यह बुजुर्ग 37वीं बार दूल्हा बना है।इससे पहले उन्होंने 36 शादियां की हैं। जिससे उन्हें कई बच्चे और पोते-पोतियां हैं। अभी उसकी 28 बीवियां जिंदा हैं और उसके साथ रहती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement