Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टेप से चिपका एक केला और 52 करोड़ में हुई नीलामी, न्यूयॉर्क में हुआ अनोखे आर्ट का ऑक्शन

टेप से चिपका एक केला और 52 करोड़ में हुई नीलामी, न्यूयॉर्क में हुआ अनोखे आर्ट का ऑक्शन

कॉमेडियन नाम के एक अनोखे आर्टवर्क की नीलामी न्यूयॉर्क में की गई है। उसमें एक केले की नीलामी हुई है जो दीवार पर टेप से चिपका हुआ था। उसे खरीदने के लिए एक शख्स 6.2 मिलियन डॉलर चुकाएगा।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 21, 2024 02:41 pm IST, Updated : Nov 21, 2024 02:41 pm IST
इस अनोखे आर्टवर्क की हुई करोड़ों में नीलामी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इस अनोखे आर्टवर्क की हुई करोड़ों में नीलामी

इस दुनिया में आर्ट की बहुत कद्र की जाती है क्योंकि हर कोई अच्छा आर्टवर्क नहीं कर सकता है। आपने ऐसी कई नीलामी देखी होगी जिसमें एक से बढ़कर एक आर्टवर्क को पेश किया गया होगा और लोगों ने उसे खरीदने के लिए मुंह मांगी कीमत दी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नीलामी देखी जिसमें किसी ने एक केले के लिए करोड़ों की कीमत चुकाई होगी। हैरान हो गए, ऐसी एक निलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

52 करोड़ रुपए में बिका यह आर्टवर्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में एक नीलामी हुई है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने आज तक एक केले के लिए अधिकतर कीमत कितनी दी होगी? 4 रुपए, 5 रुपए में आपने एक केला तो खरीद ही लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को केले के लिए 52 करोड़ रुपए देते हुए देखा है। दरअसल न्यूयॉर्क में एक आर्टवर्क की नीलामी हुई है। वहां मौरिजियो कैटेलन के आर्टवर्क जिसका नाम 'कॉमेडियन' रखा गया है, उसके लिए एक शख्स ने 5.2 मिलियन डॉलर की अंतिम बोली लगाई और अब वो अंतिम भुगतान के तौर पर 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपए चुकाएगा। दीवार पर डक्ट-टेप से चिपके केले वाला आर्टवर्क बहुत फेमस है और इसी कारण उसकी इतनी महंगी नीलामी हुई है।

यहां देखें जस्टिन सन का पोस्ट

35 सेंट में केले को खरीदा था

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन हाउस में निलामी के लिए उस केले को उस दिन 35 सेंट में खरीदा गया था जो इतना महंगा बिका है। आपको बता दें कि जेन हुआ ने जस्टिन सन की तरफ से उस आर्टवर्क के लिए अंतिम बोली लगाई। आपको यह भी बता दें कि केले के आर्टवर्क की नीलामी 8 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई जो बाद में इतने ज्यादा पर जाकर खत्म हुई।

ये भी पढ़ें-

दुकान पर शख्स ने लगाया ऐसा पोस्टर कि कोई नहीं मांगेगा उधार, तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

इतनी भी ठंड नहीं है! लड़के का जुगाड़ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोगों ने कमेंट के जरिए किया रिएक्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement