
मोबाइल में अगर आपको किसी का फोन नंबर सेव करना होता है तो आप क्या करते हैं। जाहिर सी बात है, आप उस आदमी का नंबर डायल करते होंगे फिर उसका नंबर उसके नाम के साथ सेव कर लेते होंगे। जैसे आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में Ram, shyam, Mohan, Sohan... जैसे नामों के साथ कॉन्टैक्ट डिटेल्स सेव होंगे। लेकिन एक भाई साहब ने तो अपने मोबाइल में लोगों के नंबर ऐसे नामों के साथ सेव किए कि इंटेलिजेंस वाले भी उसे क्रैक नहीं कर पाएंगे।
शख्स का कॉन्टैक्ट लिस्ट देख चकरा जाएगा आपका दिमाग
इन भाई साहब का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ सेव किए गए नामों को पढ़ता नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स उस आदमी का फोन दिखाते हुए कहता है कि दोस्तों ये मेरे साथ हैं अरविंद जी और ये है इनका मोबाइल। इनके मोबाइल का कॉन्टैक्ट लिस्ट देखिएगा तो आपके दिमाग के तोते उड़ जाएंगे। इसके बाद शख्स उस आदमी को उसका फोन दिखाते हुए उसके कॉन्टैक्ट पर्सन्स के बारे में पूछता है।
कोडवर्ड में सेव हैं सारे कॉन्टैक्ट डिटेल्स
शख्स उससे पूछता है कि ये TSR मतलब क्या है? इस पर वह बताता है कि TSR का मतलब तुषार है। फिर शख्स पूछता है कि ये NTY कौन है? इस पर वह बताता है कि ये नंबर नित्या का है। फिर अगला कॉन्टैक्ट ABS BHY नाम से सेव रहता है। जिसका मतलब वह अभिषेक भइया बताता है। ऐसे ही उसके फोन में लोगों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स कोडवर्ड में सेव रहते हैं। जैसे BRNDR का मतलब हुआ विरेंद्र, SN BU का मतलब हुआ सोनू भइया। BJR का मतलब हुआ बजरंग, MSK का मतलब हुआ मुस्कान, SRY मतलब श्रेया, DD मतलब दादा, GLM मतलब गुलाम, MKL Sr मतलब हुआ मुकुल सर, KSY का मतलब हुआ खुशी, ASH BBLD का मतलब हुआ आशिष भइया बिल्डर। कुछ ऐसे ही कोडवर्ड के साथ उस आदमी का पूरा कॉन्टैक्ट लिस्ट भरा हुआ है।
लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर खूब लिए मजे
इन कोडवर्ड्स में लिखे कॉन्टैक्ट डिटेल्स को उस आदमी के अलावा शायद ही किसी को समझ आएगा। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nishachar_2.0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कॉन्टैक्ट्स का periodic table बना रखा है भाई ने। दूसरे ने लिखा- लगता है भाई इंडियन रेलवे में स्टेशन कोड बनाता है। तीसरे ने लिखा- इस गुत्थी को तो RAW वाले भी नहीं सुलझा पाएंगे।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: