Monday, May 20, 2024
Advertisement

यूनान की वित्तीय किस्मत पर जनमत संग्रह शुरू

एथेंस: यूनान के मतदाता आज जनमत संग्रह के लिए मतदान कर रहे हैं। यूनान के लोग यूरोपीय संघ की राहत पैकेज संबंधी शर्तों को मानने या न मानने पर मतदान करेंगे। यह एक ऐसा जुआ

Agency
Updated on: July 05, 2015 16:47 IST
यूनान की वित्तीय...- India TV Hindi
यूनान की वित्तीय किस्मत पर जनमत संग्रह शुरू

एथेंस: यूनान के मतदाता आज जनमत संग्रह के लिए मतदान कर रहे हैं। यूनान के लोग यूरोपीय संघ की राहत पैकेज संबंधी शर्तों को मानने या न मानने पर मतदान करेंगे। यह एक ऐसा जुआ है जिसमें यूनान यूरो क्षेत्र से बाहर भी हो सकता है। दूरदराज के एगेन द्वीप से लेकर उत्तरी सीमा तक करीब 1.1 करोड़ लोगों ने आज मतदान शुरू कर दिया है।

शेष यूरोप व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह इस जनमत संग्रह पर होगी। वे इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कल इनके समक्ष कैसे नतीजे आएंगे। अभी तक जो स्थिति दिख रही है उसके अनुसार हां और न दोनों बराबरी पर दिख रहे हैं। यूनान के उर्जावान प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस करीब छह माह पहले सत्ता में आए थे। एक तरह से उन्होंने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा दिया है।

दर्जनों स्कूलों व विश्वविद्यालय भवनों में बने मतदान केंद्रों पर लाइन में खड़े दिखाई दे रहे थे। मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खोल दिए। इन्हें 12 घंटे बाद बंद किया जाएगा।

एक स्कूल में वोट डालने पहुंचे 80 वर्षीय मिशेलिस ने कहा कि मैं न में वोट करूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि यदि ना में मतदान करेंगे, तो वे हमें अधिक गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा, मैं खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने पोते पोतियों और उनके भविष्य के लिए वोट कर रहा हूं।

सेवानिवृत्त पत्रकार 61 वर्षीय थियोदोरा ने कहा कि वह हां में अपना मत देंगी, क्योंकि यह यूरोपीय संघ को हां होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement