Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Iran-Israel War: ट्रंप के सरेंडर करने की बात, खामेनेई ने कसम खाई, 'हम दया नहीं दिखाएंगे', आगे क्या होगा

Iran-Israel War: ट्रंप के सरेंडर करने की बात, खामेनेई ने कसम खाई, 'हम दया नहीं दिखाएंगे', आगे क्या होगा

ईरान और इजरायल के बीच हमले तेज हो गए हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने जंग का ऐलान कर दिया है। इधर, अमेरिका ने यरूशलेम में तीन दिनों के लिए दूतावास बंद कर दिया है। जानिए जंग से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Written By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 18, 2025 6:47 IST, Updated : Jun 21, 2025 6:45 IST
ईरान इजरायल की जंग जारी
Image Source : FILE PHOTO ईरान इजरायल की जंग जारी

Iran-Israel War: ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध ने अब एक नया मोड़ लिया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को जंग का एलान करते हुए ट्विटर (एक्स) पर लिखा, "हैदर के नाम पर जंग शुरू होती है। हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे।" उनके इस पोस्ट के बाद ईरान ने इजराइल के विभिन्न शहरों पर 25 मिसाइलें दागीं। जवाबी हमले में इजरायल ने भी ताबड़तोड़ हमले किए। इसके बाद ईरान ने इजरायल की ओर फत्ताह मिसाइलें दागीं हैं। इधर, अमेरिका ने यरूशलेम में तीन दिनों के लिए अपना दूतावास बंद कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, हमें पता है कि खामेनेई कहां छुपा है। अब ट्रंप का अगला कदम क्या होगा, इसपर सबकी निगाहें टिकी हैं।

युद्ध से जुड़े पल पल के अपडेट्स जानें....

 

Latest World News

Iran-Israel War LIVE: ईरान का एलान ए जंग, इजरायल का जवाबी हमला, क्या होगा ट्रंप का फैसला?

Auto Refresh
Refresh
  • 2:51 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने खाई कसम-दया नहीं

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को कसम खाई कि उनका देश इजराइल के शासकों के प्रति कोई दया नहीं दिखाएगा। खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए। हम ज़ायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।" ईरान की यह चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इजराइल के साथ संघर्ष के बीच तेहरान से "बिना शर्त आत्मसमर्पण" करने के आह्वान के बाद आई है।

  • 2:03 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिका के हस्तक्षेप से होगी बड़ी तबाही-ईरान

    ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को चेतावनी जारी की कि उनके देश को निशाना बनाकर चल रहे इजरायली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से 'पूरी तरह से युद्ध' छिड़ जाएगा। इस्माइल बघाई ने अल जजीरा इंग्लिश पर लाइव साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। चल रहे संघर्ष में यह उनका पहला साक्षात्कार था।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजराइल के पास रक्षा मिसाइलों की कमी हो रही-रिपोर्ट

    ईरान के सैन्य बुनियादी ढांचे के खिलाफ बड़ी सफलताओं का दावा करने के बावजूद, इजरायल अपनी लंबी दूरी की मिसाइल इंटरसेप्टर की आपूर्ति को तेजी से समाप्त कर रहा है, जिससे उसकी रक्षा प्रणालियों की स्थिरता पर चिंता बढ़ रही है, ऐसा वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मित्र देशों की खुफिया जानकारी से परिचित एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिकी बंकर-बस्टिंग बम ही एकमात्र ऐसा हथियार है जो ...

    एक शक्तिशाली अमेरिकी बंकर-बस्टिंग बम ही एकमात्र ऐसा हथियार है जो ईरान की गहराई में दबी परमाणु सुविधाओं को नष्ट करने में सक्षम है, अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजरायल का सैन्य समर्थन करना चाहते हैं तो यह उनके लिए पसंदीदा हथियार है। GBU-57, एक 30,000 पाउंड (13,607 किलोग्राम) का वारहेड है जो विस्फोट से पहले 200 फीट (61 मीटर) भूमिगत प्रवेश करने में सक्षम है, ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के अपने घोषित लक्ष्य के बावजूद इजरायल के शस्त्रागार से गायब है।

    -एएफपी

  • 1:06 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल ने जारी किया वीडियो

    इजरायल ने कहा है कि उसने तेहरान क्षेत्र में एक सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थल और कई हथियार निर्माण सुविधाओं पर हमला किया, जो ईरान के परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों के प्रमुख तत्व हैं। 50 से अधिक IAF लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया गया है। ये हमले सीधे तौर पर इजरायल और क्षेत्र को धमकाने की ईरान की क्षमता को कम करते हैं।

    देखें वीडियो

  • 12:53 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    वीडियो: तेहरान छोड़ रहे ईरानी लोग, ट्रैफिक जाम

    वीडियो: इजरायल और ईरान के बीच गोलीबारी के बीच ईरानियों द्वारा राजधानी छोड़ने के प्रयास के कारण तेहरान में भारी यातायात

  • 10:55 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अब ईरान पर इजरायल का साइबर अटैक

    मंगलवार को, इजराइल समर्थक हैकिंग समूह ने एक प्रमुख ईरानी बैंक के खिलाफ विध्वंसकारी साइबर हमले की जिम्मेदारी ली, और ईरान के सरकारी IRIB न्यूज़ ने बताया कि इजराइल ने देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर साइबर हमला किया है। 

  • 10:51 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजराइल का दावा- कल रात ईरान में सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थल पर हमला किया

    इजराइल ने कहा कि उसने कल रात ईरान में सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थल पर हमला किया। उत्तरी इजराइल के एक अरब शहर को ईरान और इजराइल के बीच चल रहे हवाई युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी, जब एक बैलिस्टिक मिसाइल वहां एक घर पर जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और छोटे से समुदाय में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिका के 30 फाइटर प्लेन रवाना, खामेनेई बोले, इजरायल पर कोई रहम नहीं

    ईरान इजरायल का युद्ध अब नया मोड़ ले सकती है। अमेरिका से अपने 30 फाइटर प्लेन यूरोप की ओर रवाना कर दिया है, इनका लक्ष्य पश्चिम एशिया है। इस बीच ट्रंप की धमकियों से बेपरवाह ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कहा है कि इजरायल पर अब कोई रहम नहीं करेंगे। 

  • 9:11 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान पर इजरायली हमलों में 585 लोग मारे गए, 1,326 घायल हुए

    एपी ने एक मानवाधिकार समूह के हवाले से बताया है कि ईरान पर इजरायली हमलों में 585 लोग मारे गए हैं और 1,326 अन्य घायल हुए हैं। 

  • 9:03 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    फत्ताह मिसाइलें एक 'हाइपरसोनिक' मिसाइल है-ईरान

    सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ईरान के मुताबिक, उसकी फत्ताह मिसाइलें एक 'हाइपरसोनिक' मिसाइल है, जो मैक 5 या ध्वनि की गति से पांच गुना (करीब 3,800 मील प्रति घंटा, 6,100 किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड से चलती है और निशाना भेदने में सक्षम है।

  • 8:42 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" बनाम ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3

    इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि हम अब ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" को अंजाम दे रहे हैं और हमने ईरान की परमाणु, बैलिस्टिक और कमांड क्षमताओं पर गहरी चोट पहुंचाई है। हम सैन्य ठिकानों पर निशाना साध रहे हैं। इधर, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि इजरायल पर हुए हालिया हमले के दौरान हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। हमने ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3 की 11वीं वेव को अंजाम दिया है। बयान में दावा किया गया है कि ईरान ने इजरायल के आसमान पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    तेल अवीव के एक हिस्से को खाली करने की चेतावनी जारी

    ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने तेल अवीव के एक हिस्से को खाली करने की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में हिब्रू में एक बयान शामिल है, जिसमें निवासियों से उत्तरी तेल अवीव के हिस्से को तुरंत छोड़ने के लिए कहा गया है। यह धमकी तब आई है, जब IDF ने फ़ारसी में इसी तरह की चेतावनी जारी की थी, जिसमें तेहरान के एक हिस्से से लोगों को निकालने का आग्रह किया गया था। ईरानी चेतावनी में एक नक्शा है, जो इज़राइली चेतावनी में शामिल नक्शे के समान दिखाई देता है।

  • 7:27 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर अमेरिका करेगा हमला? ट्रंप का बड़ा संकेत

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर सकता है।

  • 7:23 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    तेहरान की रिफाइनरियों और तेल डिपो पर इजरायल का हमला

    इजरायली सेना ने ईरान पर हमलों का एक नया दौर शुरू किया, जिसमें राजधानी तेहरान के निकट रिफाइनरियों और तेल डिपो को निशाना बनाया गया, जबकि क्षेत्रीय बलों के बीच लड़ाई लगातार छठे दिन भी जारी रही।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    यरुशलेम में अमेरिका ने बंद किया दूतावास

    यरुशलम में अमेरिका ने तीन दिनों के लिए अपना दूतावास बंद कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि, "सुरक्षा स्थिति को देखते हुए और इजरायल होम फ्रंट कमांड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, यरुशलेम में अमेरिकी दूतावास बुधवार, 18 जून से शुक्रवार (20 जून) तक बंद रहेगा। इसमें यरुशलम और तेल अवीव में वाणिज्य दूतावास अनुभाग शामिल हैं।"

  • 7:14 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इज़रायली सेना ने कहा-तेहरान पर ताबड़तोड़ हमले किए

    इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने तेहरान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि वायु सेना ने अब तेहरान इलाके में हमलों की एक नई लहर शुरू कर दी है।

    देखें वीडियो

     

  • 7:06 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान ने इजरायल पर दागीं फत्ताह मिसाइलें

    ईरान की न्यूज एजेंसी Mehr ने कहा है कि, ईरान ने बुधवार को तड़के इजरायल की तरफ फत्ताह मिसाइलें दागी हैं।

    न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तेहरान वायु रक्षा ने इजरायली आक्रमण को सफलतापूर्वक विफल किया, देखें वीडियो

     

  • 7:01 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिका का ईरान के एयरस्पेस पर फुल कंट्रोल-बोले ट्रंप

    इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने पुष्टि की है कि ईरान की एक परमाणु सुविधा को निशाना बनाया गया है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि अमेरिका का ईरान के एयरस्पेस पर फुल कंट्रोल हो चुका है। वहीं, ईरान का कहना है कि उसने तेल अवीव में एक प्रमुख खुफिया केंद्र को निशाना बनाया है, जबकि इजरायल ने पुष्टि की है कि उसके नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement