
तेल अवीव: करीब 15 महीने तक गाजा में मौत का तांडव मचाने और गाजा पट्टी को तहस-नहस करने के बाद इजरायली सेना ने अब गाजा से लौटना शुरू कर दिया है। इससे फिलिस्तीनियों ने राहत की सांस लेना शुरू किया है। बता दें किय इजरायली सेना की यह वापसी हमास के साथ युद्ध विराम समझौते के तहत हो रही है। लिहाजा इजरायली सेना ने गाजा के एक प्रमुख गलियारे से हटना शुरू कर दिया है।
इजरायली अधिकारी ने रविवार को बताया कि युद्धविराम समझौते के एक भाग के रूप में इजरायल ने नेत्ज़ारिम गलियारे से अपनी सेनाएं हटाने पर सहमति व्यक्त की थी। यह एक भू-पट्टी है जो उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करती है। इजरायली अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह बात कही, क्योंकि उन्हें मीडिया के साथ सैन्य टुकड़ियों की आवाजाही पर चर्चा करने का अधिकार नहीं था।
फिलिस्तीनियों को अपने घर लौटने की दी अनुमति
इजरायल ने युद्ध विराम की शुरुआत में फिलस्तीनियों को युद्धग्रस्त उत्तरी क्षेत्र में अपने घरों की ओर जाने के लिए नेत्ज़ारिम पार करने की अनुमति देना शुरू कर दिया था। इसके अलावा क्षेत्र से सेनाओं की वापसी समझौते के प्रति एक और प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रविवार को इजरायल ने कितने सैनिक वापस बुलाये थे। बयालीस दिवसीय युद्ध विराम अभी अपने आधे पड़ाव पर है और दोनों पक्षों को इसे बढ़ाने के लिए बातचीत करनी है, जिससे हमास की कैद से और अधिक इजरायली बंधकों को मुक्त कराया जा सके। (एपी)
यह भी पढ़ें
अमेरिका में बर्ड फ्लू का भीषण प्रकोप, न्यूयॉर्क सिटी के चिड़ियाघरों में 15 पक्षियों के मरने की आशंका
"ऑपरेशन डेविल हंट" में बांग्लादेश में गिरफ्तार हुए 40 लोग, जानें पूरा मामला