Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पूर्व प्रेमिका ने बदला लेने के लिए पूर्व प्रेमी के घर भेजे जहरीले अंडे, फिर जो हुआ...

पूर्व प्रेमिका ने बदला लेने के लिए पूर्व प्रेमी के घर भेजे जहरीले अंडे, फिर जो हुआ...

ब्राजील में एक युवती बदले की आग में इस कदर जल रही थी कि उसने अपने पूर्व प्रेमी के परिवार को मार डालने की साजिश रच डाली। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 21, 2025 05:15 pm IST, Updated : Apr 21, 2025 05:15 pm IST
जोर्डेलिया परेरा बारबोसा (चमकदार घेरे में)- India TV Hindi
Image Source : THE SUN जोर्डेलिया परेरा बारबोसा (चमकदार घेरे में)

ब्रासीलिया: ब्राजील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ईस्टर के मौके ने एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के घर जहरीले अंडे (एक तरह से अंडे की तरह दिखने वाली चॉकलेट जैसी चीज) भेजे थे। युवती ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए इस तरह का कदम उठाया था। अंडे को खाने की वजह से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने 35 साल की जोर्डेलिया परेरा बारबोसा को गिरफ्तार कर लिया है। 

कूरियर के जरिए भेजे गए अंडे

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जोर्डेलिया परेरा ने अंडे पूर्व प्रेमी की नई साथी मिरियन लीरा को दिए गए थे। लीरा ने अंडे अपने बेटे को खाने के लिए दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अंडे कूरियर के जरिए  भेजे गए थे, जिसके साथ एक नोट भी था। नोट में लिखा था "प्यार के साथ, मिरियन लीरा को। हैप्पी ईस्टर।" इस घटना के बाद 32 वर्षीय मिरियन और उनकी तेरह वर्षीय बेटी भी बीमार हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जोर्डेलिया परेरा बारबोसा ने भेजा नोट

Image Source : THE SUN
जोर्डेलिया परेरा बारबोसा ने भेजा नोट

फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए अंडे

पुलिस ने इस मामले में आरोपी जॉर्डेलिया को उस समय गिरफ्तार किया जब वह इम्पेराटिज से अपने गृह नगर सांता इनेस के लिए बस में सवार हुई थी। मिरियन और उसका परिवार इम्पेराटिज में रहता है। इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि डिलीवरी के बाद मिरियन को एक गुमनाम कॉल आया जिसमें पूछा गया कि क्या पैकेज आ गया है। अंडों को फिलहाल फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि यह जहरीला था या नहीं।

जोर्डेलिया परेरा बारबोसा के पास से बरामद हुआ सामान

Image Source : THE SUN
जोर्डेलिया परेरा बारबोसा के पास से बरामद हुआ सामान

पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी साझा की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जॉर्डेलिया काला विग लगाए हुए है, काले रंग का धूप का चश्मा पहने हुए है और अंडे खरीद रही है। पुलिस को रसीदें भी मिली हैं जिसके बाद यह पूरी तरह से साफ हो गया कि जॉर्डेलिया इसमें शामिल है। फुटेज में उसे लग्जरी अंडे का डिब्बा पकड़े हुए और कार्ड खोजने के लिए अपने बैग को टटोलते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने जोर्डेलिया के पास से दो विग, रसीदें, कार्ड, कैंची, एक आरी वाला चाकू और ड्रग्स जैसी दिखने वाली चीजें जब्त की हैं। 

यह भी पढ़ें:

सवालों के घेरे में अमेरिका के बड़े हवाई अड्डों की सुरक्षा, ड्रोन बन रहे हैं खतरा

एलन मस्क ने मेये के 77वें जन्मदिन पर मुंबई भेजा तोहफा, दोनों के बीच है खास रिश्ता

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement