Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सवालों के घेरे में अमेरिका के बड़े हवाई अड्डों की सुरक्षा, ड्रोन बन रहे हैं खतरा

सवालों के घेरे में अमेरिका के बड़े हवाई अड्डों की सुरक्षा, ड्रोन बन रहे हैं खतरा

अमेरिका में हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर ड्रोन बड़ी चुनौती बन गए हैं। रिपोर्ट में जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। विशेषज्ञों के कहना है कि इस तरह की घटनाएं विनाशकारी साबित हो सकती है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 21, 2025 03:59 pm IST, Updated : Apr 21, 2025 03:59 pm IST
अमेरिका के बड़े हवाई अड्डों में ड्रोन बन रहे हैं खतरा- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के बड़े हवाई अड्डों में ड्रोन बन रहे हैं खतरा

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। एयरपोर्ट से उड़ान भरते या उतरते विमानों के लिए ड्रोन एक गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। पिछले साल ड्रोन से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले है। आकड़ों के मुताबिक लगभग दो तिहाई ड्रोन के करीबी टक्कर के मामलों की पुष्टि हुई। यह आकड़े साल 2020 के बाद सबसे अधिक हैं। 

एसोसिएटेड प्रेस की ओर से किए गए विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है। 

क्या कहते हैं आंकड़े

रिपोर्ट के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशन एयरपोर्ट पर नवंबर में एक यात्री विमान से मात्र 300 फीट की दूरी पर एक ड्रोन दिखाई दिया था। अक्टूबर में मियामी और अगस्त में नेवार्क हवाई अड्डे के पास भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं। पिछले एक दशक में करीबी टक्कर के 240 दर्ज मामलों में से 122 मामले ड्रोन से संबंधित थे। 

अमेरिका हवाई अड्डे में खड़ा प्लेन

Image Source : AP
अमेरिका हवाई अड्डे में खड़ा प्लेन

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का कहना है कि हवाई अड्डों के पास इस तरह की घटनाएं विनाशकारी हो सकती हैं। 'फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन' (FAA) ने ऐसे खतरों को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। 250 ग्राम से अधिक वजन वाले ड्रोन के लिए पंजीकरण और रेडियो ट्रांसपोंडर अनिवार्य किया गया है। साथ ही, हवाई अड्डों के पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है, हालांकि इसका पालन कराना इतना आसान नहीं है।  

उठाए गए हैं सख्त कदम

FAA हवाई अड्डों के पास ड्रोन को पहचानने और निष्क्रिय करने के लिए जैमिंग, माइक्रोवेव और लेजर तकनीकों का परीक्षण कर रहा है। ड्रोन से जुड़ी घटनाओं में हाल ही में दो लोगों को बोस्टन में गिरफ्तार किया गया है। कैलिफोर्निया में एक ड्रोन के विमान से टकराने पर ऑपरेटर को दोषी ठहराया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी कड़ी कार्रवाई से भविष्य में ड्रोन से होने वाले खतरों को कम किया जा सकता है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले 'सिस्टम में कुछ गड़बड़ है'

एलन मस्क ने मेये के 77वें जन्मदिन पर मुंबई भेजा तोहफा, दोनों के बीच है खास रिश्ता

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement