हाल ही में लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाने वाला एक रहस्यमय विमान देखा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं तेज हो गईं। अमेरिकी वायुसेना का रहस्यमयी बोइंग ई-4बी नाइटवॉच, जिसे दुनिया भर में 'Doomsday Plane' या 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाता है।
51 साल बाद देखी गया ये विमान
पिछले हफ्ते लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर ये विमान उतरा था। यह घटना अपने आप में बेहद असामान्य है, क्योंकि इस विमान की सार्वजनिक उपस्थिति पिछले 51 सालों में शायद ही कभी देखी गई हो।
उड़ता हुआ कमांड सेंटर है ये विमान
यह विमान एक उड़ता हुआ कमांड सेंटर है, जो परमाणु हमले या किसी बड़े राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान अमेरिकी सरकार को आसमान से संचालित करने की क्षमता रखता है। यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) और परमाणु विस्फोट की गर्मी को झेल सकता है।
6 से 7 दिनों तक हवा में रह सकता है ये विमान
ये विमान लगातार 6-7 दिनों तक हवा में रहकर संचालन जारी रख सकता है। इसे 'उड़ता हुआ पेंटागन' भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह विमान गुरुवार को LAX पर लैंडिंग करता दिखा, जिसे Airline Videos Live ने लाइव प्रसारित किया।
शायद यह अच्छा संकेत नहीं- यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो डालते हुए लिखा, 'प्रेसिडेंशियल डूम्सडे प्लेन को LA इंटरनेशनल से निकलते हुए देखा गया। यह असल में एक न्यूक्लियर प्रूफ, पता न लगने वाली एयरबोर्न कमांड यूनिट है। शायद यह अच्छा संकेत नहीं है।'
विमान में सवार थे रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
कई यूजर्स ने इसे 2026 की सबसे बड़ी एविएशन घटना करार दिया। इसकी दुर्लभता के कारण दुनियाभर में अटकलें तेज हो गईं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस उड़ान में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी सवार थे। पेंटागन ने बताया कि यह उड़ान रक्षा मंत्री की Arsenal of Freedom टूर का हिस्सा थी, जिसमें वे दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन्य भर्ती और एयरोस्पेस कंपनियों से मिले।
हालांकि, सामान्य सरकारी विमान की बजाय इतने खास और महंगे 'Doomsday Plane' का इस्तेमाल क्यों किया गया। इस पर आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।