Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संगीत का सुपरस्टार... नाम है मिथुन, बॉर्डर 2 में गाया ऐसा गाना कि चौतरफा होने लगी चर्चा, पलाश मुच्छल के हैं जीजा

संगीत का सुपरस्टार... नाम है मिथुन, बॉर्डर 2 में गाया ऐसा गाना कि चौतरफा होने लगी चर्चा, पलाश मुच्छल के हैं जीजा

बॉलीवुड सिंगर मिथुन ने बॉर्डर 2 के गाने 'संदेसे आते हैं' को रीक्रिएट किया है। साथ ही इस गाने को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 11, 2026 05:13 pm IST, Updated : Jan 11, 2026 05:13 pm IST
Mithoon And Palak Muchhal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@MITHOON11 मिथुन और पलक मुच्छल

संगीत की दुनिया के सुपरस्टार म्यूजिक कंपोजर मिथुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के गाने 'संदेशे आते हैं' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस गाने ने रिलीज के बाद से ही कमाल किया हुआ है और वायरल हो रहा है। इस क्लासिक गाने को मिथुन से फिर से रीक्रिएट किया है। मिथुन ने इस गाने में ऐसा जादू बिखेरा है कि चौतरफा इसकी चर्चा हो रही है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन बॉलीवुड में अपने समय से संगीत के जादूगर रहे प्यारेलाल शर्मा के भतीजे हैं। साथ ही बीते दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे पलाश मुच्छल के जीजा जी भी हैं। मिथुन ने पलाश की बहन पलक मुच्छल से शादी की है जो खुद भी एक सुपरहिट सिंगर हैं। 

आशिकी 2 के गानों से दिलाई शोहरत

अगर आपने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी का नाम सुना है तो ये बात पक्की है कि आप अच्छे संगीत के शौकीन हैं। इसी जोड़ी में से प्यारेलाल शर्मा के भतीजे हैं मिथुन, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी। फिल्म जहर में मिथुन ने पहली बार अपने संगीत की कला दिखाई और इसके गाने कंपोज किए। लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद मिथुन लगे रहे और अनवर, आगार, लम्हा जैसी फिल्मों के गानों को कंपोज करते रहे। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'जिस्म 2' के गाने सुपरहिट रहे और उन्हें संगीत की दुनिया में काफी तारीफें मिलीं। लेकिन स्टार बनाने वाली फिल्म रही 'आशिकी 2' जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही बल्कि इसके गानों ने लोगों के दिलों पर राज किया। इस फिल्म के गानों को मिथुन ने ही कंपोज किया था। 

हमारी अधूरी कहानी में किया कमाल

इसके बाद मिथुन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सुपरहिट संगीत बनाया। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में मिथुन ने ऐसा संगीत रचा जिसे सुनकर लोगों की आत्मा तृप्त हो गई। फिल्म के गानों ने खूब गदर मचाया और मिथुन ने भी खूब तारीफें बटोरीं। इसके बाद लगातार सुपरहिट संगीत के जरिए मिथुन बॉलीवुड में संगीत की दुनिया के सुपरस्टार बन गए। 

बॉर्डर-2 का गाना कराया वायरल

बीते दिनों रिलीज हुए बॉर्डर 2 के गाने 'संदेसे आते हैं' को भी मिथुन ने रीक्रिएट किया है जिसे सुनकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। ये गाना न केवल सुपरहिट रहा बल्कि इंटरनेट पर वायरल होकर धूम मचा रहा है। मिथुन ने बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर पलाश मुच्छल से शादी की है और दोनों की जोड़ी मिलकर हिट गाने भी दे चुकी है। दोनों ही संगीत की दुनिया की सुपरहिट जोड़ी हैं। 

ये भी पढ़ें- नीला ड्रम और हनीमून हत्या का रिपीट शो दिखाती सीरीज, देखकर थरथरा उठेगा शरीर, 9.7 है IMDB रेटिंग

हीरोइन संग सेल्फी लेने गया फैन, फिर कर दी घिनौनी हरकत, अब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने भेजी लानतें

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement