Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं। कमेंट्री के दौरान दी गई जानकारी के मुताबिक, गेंदबाजी करते समय वाशिंगटन सुंदर की पीठ में मोच आ गई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी चोट की स्थिति पर टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ नजर बनाए हुए है।
टेंशन में टीम मैनेजमेंट
वाशिंगटन सुंदर 5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने 5 ओवर में 27 रन खर्च किए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 33वें ओवर में सुंदर चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह नितीश रेड्डी फील्डिंग करने उतरे। सुंदर की चोट ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को परेशानी में डाल दिया है क्योंकि टीम पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। पहले ODI के आगाज से कुछ घंटे पहले खबर आई कि ऋषभ पंत चोटिल हैं और अब वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। BCCI ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत चोट के कारण 3 मैचों की ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है।
कोटांबी स्टेडियम के नाम खास उपलब्धि
एक तरफ जहां वाशिंगटन सुंदर की चोट ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है, वहीं पहले मुकाबले की मेजबानी कर रहे वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम ने इतिहास रच दिया है। यह स्टेडियम अब ODI इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करने वाला भारत का 51वां मैदान बन गया है। यह वडोदरा शहर के लिए गर्व का क्षण है और साथ ही भारत के समृद्ध क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। पहले ODI के जरिए कोटांबी स्टेडियम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम की औपचारिक एंट्री कर ली है। हजारों दर्शकों की मौजूदगी और ऐतिहासिक मौके के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले ने वडोदरा को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के नक्शे पर खास पहचान दिला दी है। अब सभी की नजरें न सिर्फ इस मैच के नतीजे पर हैं, बल्कि वाशिंगटन सुंदर की फिटनेस अपडेट पर भी टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें
मेग लैनिंग ने WPL रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ दिया एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा, छोड़ दिया सौरव गांगुली को पीछे