सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती हैं। बड़े पर्दे पर आने वाली फिल्मों की तो खूब चर्चा रहती है, लेकिन कई बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्में आती हैं, जो दिमाग के तार-तार हिला देती हैं। यूट्यूब पर मौजूद एक ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताते हैं, जिसे एक बार देख लिया तो सालों साल इसकी कहानी जेहन से बाहर जाने वाली नहीं है। 9 साल पहले आई इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म की कहानी किसी भूतिया फिल्म से कम नहीं है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत ही सधे हुए अंदाज में अपने पति से नजदीकियां बढ़ा रही अपनी सहेली को बता देती है कि अगर वह उसके पति के और नजदीक गई तो उसका हाल कैसा होगा।
दमदार है कहानी
ये एक 17 मिनट की शॉर्ट फिल्म है, जो 9 साल पहले आई थी। इस शॉर्ट फिल्म का नाम है 'चटनी', जो टिस्का चोपड़ा, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन के इर्द-गिर्द घूमती है। 'चटनी' की शुरुआत एक पार्टी से होती है, जहां सोसाइटी की कुछ औरतें वनीता (टिस्का चोपड़ा) की बुराई कर रही होती हैं। जैसे ही वनीता उनके बीच पहुंचती हैं, सभी बातें घुमा देती हैं। इसी बीच वनीता में रसिका (रसिका दुग्गल) को पार्टी में अपने पति विरि (आदिल हुसैन) से फ्लर्ट करते देखती है।
चटनी और नौकर की हत्या का रहस्य
दूसरी सुबह रसिका वनीता के घर पहुंचती है, जहां वनीता उसे कोल्ड ड्रिंक, पकोड़े और चटनी सर्व करती है। रसिका चटनी की तारीफ करती है, जिस पर वनीता उसे अपने नौकर, उसकी बीवी और देवर विक्की की कहानी सुनाती है। वह बताती है कि कैसे उसका नौकर मुन्ना अपनी पत्नी और वनीता के देवर को साथ पकड़ लेता है, जिसके बाद वह मुन्ना को मौत के घाट उतार देते हैं और उसकी डेड बॉडी घर में ही दफन कर देते हैं। इसके बाद उसी डेड बॉडी के ऊपर मिट्टी पाटकर वह उसके ऊपर धनिया-मिर्च उगाते हैं, जिसकी बनाई चटनी वह रसिका को सर्व करती है। ये सुनकर रसिका की हवाईयां उड़ जाती हैं।
आईएमडीबी रेटिंग भी है शानदार
बता दें, इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी बेहद शानदार है। चटनी को IMDB पर 8.8 रेटिंग मिली है, जिससे इसकी लोकप्रियता का भी पता चलता है। शॉर्ट फिल्म में टिस्का चोपड़ा, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल के अलावा सुमित गुलाटी, आकाश भारद्वाज और देवेश रंजन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। अगर आप भी ये जबरदस्त शॉर्ट फिल्म देखना चाहते हैं तो रॉयल स्टेज बैरेल सिलेक्ट शॉर्ट यूट्यूब चैनल पर फ्री में ये फिल्म देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण संग न्यूयॉर्क से लौटे रणवीर सिंह, बने प्रोटेक्टिव डैडी, बेबी दुआ को कैमरों से यूं किया प्रोटेक्ट