बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने आज, 11 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी कर ली। कपल ने उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे। इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी के बाद नुपुर और स्टेबिन के फैंस बेसब्री से वेडिंग फोटोज का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। नुपुर और स्टेबिन ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं।
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी
अभिनेत्री नूपुर सेनन ने उदयपुर में आयोजित एक निजी समारोह में स्टेबिन बेन से शादी की। शादी के कुछ घंटों बाद अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग की तस्वीरें साझा की हैं। फोटोज में नुपुर और स्टेबिन को व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है। जहां किसी तस्वीर में वह शादी की कस्में खाते दिखे तो किसी में किस के साथ इस शादी को सील करते नजर आए। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "मैंने कर दिया। मैं तुमसे शादी करती हूं। मैं हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारी हूं।"
मौनी-दिशा ने बिखेरा जलवा
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी शामिल हुई थीं, जिन्होंने इस लोकेशन से अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। फोटोज में शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा "हम हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रहे हैं," जबकि दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "हे बेस्टी।" शादी के जश्न में दिशा पटानी नीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं, जबकि मौनी रॉय ने आसमानी नीले रंग का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना था। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आसिफ अहमद भी नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी में मौजूद थे। उन्होंने समारोह की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कीं।
एक हफ्ते पहले ही शेयर की थीं प्रपोजल की तस्वीरें
पिछले हफ्ते ही नूपुर सनोन ने स्टेबिन बेन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और प्रपोज़ल की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें स्टेबिन बेन नूपुर को घुटनों पर बैठकर प्रपोज़ करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का मौका मिला।"
ये भी पढ़ेंः जूनियर कृष याद है? एक्टिंग छोड़ बन गया है नामी सर्जन, बदले पेशे के बारे में जानकर ऋतिक भी रह गए थे हैरान