काबुल: अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में अफगानिस्तान के उत्तर पूर्वी कुनार प्रांत में एक फिदायीन हमले में प्रांतीय परिषद के एक सदस्य की मौत हो गई। इसके अलावा पड़ोसी बदख़्शान प्रांत में दिनभर चली मुठभेड़ में 4 आम लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य जख्मी हो गए। यह मुठभेड़ तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच हुई थी। अफगानिस्तान के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुनार पुलिस के प्रमुख फरीद दिहकान ने बताया कि प्रांतीय परिषद के सदस्य शाहवली हेमात शुक्रवार को एक तदफीन में हिस्सा लेने जा रहे थे तभी रास्ते में एक फिदायीन हमलावर उनके पास आया और खुद को उड़ा लिया। विस्फोट में उनके साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है और एक शख्स जख्मी हुआ है। हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन कुनार प्रांत में तालिबान के लड़ाके सक्रिय हैं।
इस बीच, उत्तर पूर्वी बदख़्शान प्रांत में जिला पुलिस प्रमुख असदुल्लाह मुजदेदी ने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के साथ मुठभेड़ में चार आम लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब बदख्शान के जुर्म जिले में सफाई अभियान चला रहे थे तब यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट के आतंकी भी इस देश में समय-समय पर कहर बरसाते रहे हैं।