Friday, March 29, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में ‘स्टाइलिश दाढ़ी’ बनाने वाले नाइयों की आई शामत, चला पुलिस का 'डंडा'

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्टाइलिश दाढ़ी बनाने के चलते नाइयों की शामत आ गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 05, 2019 7:54 IST
Barbers detained in Pakistan for styling customer’s beard in un-Islamic way- India TV Hindi
Barbers detained in Pakistan for styling customer’s beard in un-Islamic way | Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्टाइलिश दाढ़ी बनाने के चलते नाइयों की शामत आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्थानीय ट्रेड यूनियन द्वारा लगाए गए अनौपचारिक 'प्रतिबंध' के बावजूद ग्राहकों की दाढ़ी को 'गैर-इस्लामी' स्टाइल देने के आरोप में कम से कम 4 नाइयों को हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर को चरसद्दा में हुई इस घटना का वीडियो इस सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दुनिया को इसके बारे में पता चला।

स्टाइलिश दाढ़ी पर लगा था ‘बैन’

वीडियो में समीन नाम का एक शख्स, जो दुकानदारों की यूनियन का अध्यक्ष है, को नाइयों की गिरफ्तारी में पुलिस का मार्गदर्शन करते देखा जा सकता है। वह हेयरड्रेसर से पूछता है कि वे 'स्टाइलिश' तरीके से दाढ़ी को क्यों आकार दे रहे थे, जबकि उस पर बैन है। समीन के अनुसार, कुछ दिन पहले यूनियन ने 'दाढ़ी की डिजाइनिंग पर बैन लगा दिया था' और इस बारे में यहां के सभी नाइयों को सूचित किया था। उन्होंने वीडियो में कहा कि ‘हमारे फैसले के बावजूद, कुछ दुकान मालिक नहीं माने। उनके कारिंदे ग्राहकों की दाढ़ी को स्टाइलिश डिजाइन में ट्रिम कर रहे थे।’


जुर्माने की बात से पुलिस का इनकार
पुलिस ने हिरासत में लेने के अलावा, चारों नाइयों पर 5,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि पुलिस ने बाद में किसी भी तरह के जुर्माने की बात से साफ इनकार कर दिया और कहा कि नाइयों को भी कुछ घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसने नाइयों को शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था। इसी तरह, पेशावर में भी एक हेयर ड्रेसर यूनियन ने ग्राहकों की दाढ़ी को स्टाइलिश डिजाइन देने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था, और इसे 'इस्लाम के खिलाफ' बताया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement