Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Biden at QUAD Summit: इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा: बाइडन

Biden at QUAD Summit: इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा: बाइडन

Biden at QUAD Summit: जापान के टोक्यो में QUAD समिट की तीसरी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि- ''बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।'' 

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published : May 24, 2022 10:13 IST
US President Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : ANI US President Joe Biden

Highlights

  • क्वाड का मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है: बाइडन
  • इंडो पैसिफिक में अमेरिका मजबूत, स्थिर साझेदार होगा: बाइडन
  • प्रधानमंत्री मोदी आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई: बाइडन

Biden at QUAD Summit: जापान के टोक्यो में QUAD समिट की तीसरी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि- ''बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।'' आगे बाइडन ने कहा कि- ''समूह के चार नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने के मकसद से यहां आए हैं और वे मिलकर जो कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उस पर गर्व है। इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे।''

प्रधानमंत्री मोदी आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई: बाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी का स्वागत करते हुए कहा, ''आपसे दोबारा आमने-सामने मिलकर खुशी हुई।'' बाइडन ने शिखर सम्मेलन में कहा, ''हमारा ऐसा मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने का साझा लक्ष्य है, जो अधिक समृद्ध होगा और हमारे सभी सदस्यों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। मैं समावेशी विकास एवं साझा समृद्धि हासिल करने के लिए आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और आप सभी के साथ मिलकर काम करते रहने का इच्छुक हूं।'' 

क्वाड का मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है: बाइडन

उन्होंने आगे कहा, ''हमने दिखा दिया है कि क्वाड केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है। हम यहां क्षेत्र के लिए काम करने आए हैं और हम मिलकर जो कर रहे हैं, मुझे उस पर गर्व है। मैं हमारी महत्वपूर्ण साझेदारी को आने वाले कई वर्षों में फलते-फूलते देखना चाहता हूं।'' बाइडन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध एक यूरोपीय मसले से कहीं अधिक है, यह एक वैश्विक मसला है। 

क्वाड समिट में चार देशों के नेताओं ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने मंगलवार को यहां क्वाड नेताओं की सामने-सामने की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement