Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विदेश मंत्री जयशंकर बोले- 'भारत-चीन आगे बढ़ रहे, दोनों मिलकर नया संतुलन बना रहे हैं'

विदेश मंत्री जयशंकर बोले- 'भारत-चीन आगे बढ़ रहे, दोनों मिलकर नया संतुलन बना रहे हैं'

एस जयशंकर ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बदल रही है। चीन भी आगे बढ़ रहा है और चीन का प्रभाव भी बदल रहा है। ये दोनों देश आपस में पड़ोसी भी हैं। ऐसे में संतुलन के नए आयाम बन रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 12, 2025 8:42 IST, Updated : Jun 12, 2025 8:42 IST
S jaishankar
Image Source : PTI विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत और चीन के संबंधों को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेहद अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों देश मिलकर नया संतुलन बना रहे हैं। जीएमएफ ब्रुसेल्स फोरम 2025 में बोलते हुए 

विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया में एक जटिल संतुलन है, क्योंकि भारत और चीन शक्तिशाली बन गए हैं और ये देश पड़ोसी भी हैं। जयशंकर ने कहा कि सीमा मुद्दों के अलावा व्यापार और आर्थिक मुद्दे भी हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन जैसा भी हो, चीन का उदय हो रहा है, भारत का उदय हो रहा है, अब इनमें से प्रत्येक अपने और विश्व की उभरती हुई शक्तियों के बीच एक नया संतुलन बना रहा है और फिर इन दो उभरती हुई शक्तियों के बीच एक अधिक जटिल संतुलन बन रहा है, जो पड़ोसी भी हैं और जिनके कुछ पड़ोसी देश भी समान हैं।"

जयशंकर ने कहा, "यह एक अविश्वसनीय रूप से जटिल मैट्रिक्स है और इसके विभिन्न आयाम हैं, इसमें सीमा आयाम हैं, इसमें संतुलन है, आर्थिक मुद्दे हैं, व्यापार संबंधी मुद्दे हैं।" जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के आर्थिक और राजनीतिक मॉडल काफी अलग-अलग हैं, इसलिए चिंताएं हैं, कुछ लोग सोच सकते हैं कि ये मतभेद एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "इसमें चिंताएं हैं क्योंकि हमारे आर्थिक, सामाजिक मूल्य, राजनीतिक मॉडल अलग-अलग हैं, इसलिए जब आप इस रिश्ते को देखते हैं तो यह पहली नजर में जितना लगता है, उससे कहीं अधिक जटिल और मुश्किल है, जहां लोग वास्तव में सोचते हैं कि आपके पास यह देश और वह देश है और एक दूसरे को संतुलित करेगा और दूसरा दूसरे को अलग करेगा।"

सीमा विवाद पर क्या बोले?

जयशंकर ने कहा कि अनसुलझे सीमा विवाद उनके संबंधों में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, "चीन, मेरा मतलब है कि यह एक स्पष्ट तथ्य है, लेकिन फिर भी मुझे कहना होगा। चीन हमारा निकटतम पड़ोसी है, ठीक है, यह एक ऐसा पड़ोसी है जिसके साथ हमारी सीमा भी अनिश्चित है। इसलिए यह हमारे संबंधों में एक बड़ा कारक है।" जयशंकर ने कहा कि चीन और भारत के बीच सभ्यतागत संबंध हैं और दोनों का समानांतर विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "हमारे सामने ऐसी स्थिति है, जहां चीन और भारत, जो इसलिए अलग हैं क्योंकि वे एक अरब से अधिक आबादी वाले दो देश हैं, लेकिन इसलिए भी क्योंकि वे एक तरह से दो सभ्यतागत राज्य हैं, उनका समानांतर विकास हो रहा है। चीनियों ने हमसे पहले अपना आधुनिकीकरण शुरू कर दिया क्योंकि मुझे लगता है कि उस समय हमारी सरकारें शायद वह नहीं कर पाईं जो उन्हें उन शुरुआती वर्षों में करना चाहिए था।"

यूरोप को लेकर क्या कहा?

जब जयशंकर से पूछा गया कि क्या यूरोप अभी भी चीन के प्रति उदासीन है, तो उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक या 15 वर्षों में इसमें काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूंगा कि नहीं, लेकिन मैं इस उत्तर पर संदेह करूंगा। मैं लगभग 15 वर्षों से लगातार यूरोप आ रहा हूं। 15 या 10 वर्ष पहले यूरोप बहुत अलग स्थिति में था, इसलिए मैं यूरोप की स्थिति और रुख में एक निश्चित विकास की ओर इशारा करूंगा, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि यह एक बहुत ही अलग तस्वीर है।"

अलग-अलग दिशा में बढ़ रहे यूरोपीय देश

जयशंकर ने कहा कि यूरोप के सारे देश इस बदलाव के लिए तैयार नहीं है, बल्कि ऐसे देश हैं जो अधिक सख्त रुख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, "सारा यूरोप एक ही गति और एक ही दिशा पर आगे नहीं बढ़ रहा है, इसलिए कुछ लोगों का दृष्टिकोण अलग है, जबकि कुछ अधिक सख्त हैं। मैं अब चीन के संदर्भ में यह अंतर स्पष्ट करना चाहूंगा।" इस पर साक्षात्कारकर्ता ने कहा, "ऐसा लगता है कि हम 15 साल पहले भी रूस के साथ इसी स्थिति में थे।" जयशंकर ने जवाब दिया, "ठीक है, आपने सही कहा! मैं असहमत नहीं हूं," और दर्शक हंसने लगे। (इनपुट- एएनआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement