Monday, May 20, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने नमाज पढ़ रहे 6 लोगों की कर दी हत्या, शिया मस्जिद में घुसकर हमला

अफगानिस्तान में एक हमलावार ने शिया मस्जिद के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे नमाज पढ़ रहे लोगों में दहशत फैल गई। गोलीबारी में 6 नमाजियों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: April 30, 2024 16:26 IST
अफगानिस्तान के इसी शिया मस्जिद में बंदूकधारी ने 6 लोगों को उतारा मौत के घाट।- India TV Hindi
Image Source : AP अफगानिस्तान के इसी शिया मस्जिद में बंदूकधारी ने 6 लोगों को उतारा मौत के घाट।

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने नमाज पढ़ रहे 6 लोगों को गोलियों से भून डाला। घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी अफगानिस्तान में बंदूकधारी ने एक मस्जिद में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वहां नमाज़ पढ़ रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान हमले में 6 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है और अफगानिस्तान के एक पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इस मस्जिद को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि यह अल्पसंख्यक शिया समुदाय की है।

तालिबान शासित गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह हमला सोमवार रात को हेरात प्रांत के गुज़रा जिले में हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हमले में एक शख्स जख्मी भी हुआ है और बंदूकधारी मौके से फरार हो गया। किसी भी संगठन ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मस्जिद का इमाम भी मरने वाले लोगों में शामिल है।

पूर्व राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ मैं इमाम ज़मां मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं इसे सभी धार्मिक और मानवीय स्तरों के खिलाफ आतंकवादी हमला मानता हूं।” अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि घटना में एक बच्चे समेत सात लोग मरे और जख्मी हुए हैं। इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन अफगानिस्तान में तालिबान के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं। वे अक्सर स्कूल, अस्पताल, मस्जिदों और शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाते हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें

लंदन में हाथों में तलवार लेकर बौखलाया एक सिरफिरा, कई लोगों पर एक साथ हमला करने से मचा हड़कंप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement