Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत का खौफ: पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को इस जगह पर छिपाया, घर के बाहर 4 लेयर की सिक्योरिटी

भारत का खौफ: पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को इस जगह पर छिपाया, घर के बाहर 4 लेयर की सिक्योरिटी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैले तनाव के बीच पाकिस्तान को भारत का खौफ सता रहा है। पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को किस जगह पर छिपाया है उसका खुलासा हो गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 01, 2025 12:11 pm IST, Updated : May 01, 2025 11:47 pm IST
हाफिज सईद के ठिकाने का खुलासा।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हाफिज सईद के ठिकाने का खुलासा।

भारत से जारी तनाव के बीत पाकिस्तान की सरकार, सेना और उसके पाले गए आतंकियों में भी खौफ का माहौल है। अब इस बात का खुलासा हो गया है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ आतंकी हाफिज सईद को कहां छिपाकर रखा है। पाकिस्तान आर्मी ने भारत के हमले के डर से हाफिज को लाहौर में सिविलियन इलाके में छिपाकर रखा है। उसे लाहौर के मोहल्ला जोहर में छिपाया गया है जहां पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडो उसकी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात है।

हाफिज को लाहौर में सुरक्षित पनाह दी गई

आतंकी हाफिज सईद कहने को अभी जेल की सजा काट रहा है। जेल के नाम पर उसे लाहौर में ऐसे घर में सुरक्षित पनाह दी गई है जिसके चारों तरफ मस्जिद, मदरसे और आम लोगों के घर हैं। हाफिज के मकान के एक किलोमीटर के दायरे में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उधर पाकिस्तान ने आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है । पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर के बाहर फोर लेयर सिक्योरिटी तैयार की है ताकि उसे भारत के प्रहार से बचाया जा सके। हाफिज सईद के घर के बाहर पाकिस्तान आर्मी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लश्कर चीफ के ठिकाने के चार किलोमीटर एरिया में CCTV लगाया गया है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

हाफिज सईद को मिली सुरक्षा।

Image Source : INDIA TV
हाफिज सईद को मिली सुरक्षा।

हाफिज सईद का मकान नंबर भी पता लगा

जानकारी के मुताबिक, लाहौर के जोहर टाउन इलाके में हाफिज सईद का ठिकाना है। वह जोहर टाउन के हाउस नंबर 116 E में रहता है।  यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पाकिस्तानी सैनिकों को हाफिज के ठिकाने के चारों ओर तैनात किया गया है। जब भी कोई उसके घर आता है तो पहले उसे बैरिकेड के पास रुकना होता है जहां उसकी प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात है। वहां उसकी चेकिंग होती है फिर आगे घर के बाहर सिक्योरिटी पर्सनल तैनात हैं जहां उसकी चेकिंग होती है और उसके बाद वो हाफिज से मिल पाता है। पाकिस्तान में आंतकी सरगना हाफिज सईद का क्या कद है, पाकिस्तान की सरकार उसे कितनी सिक्योरिटी दे कर रखती है, इसका अंदाजा आप इन्हीं बातों को जानकर लगा सकते हैं।

आतंकी हाफिज सईद को मिली सिक्योरी

Image Source : INDIATV
आतंकी हाफिज सईद को मिली सिक्योरी

सिक्योरिटी में पाक आर्मी के जवान तैनात

हाफिज सईद की गाड़ी के आगे बड़ी की संख्या में हथियारबंद जवान तैनात रहते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे किसी VVIP के काफिले में तैनात रहते हैं। लश्कर चीफ की सिक्योरिटी में भी पाक आर्मी के जवान तैनात हैं। हाफिज की सिक्योरिटी में कई थ्री स्टार वाले अफसर भी तैनात हैं, वॉकी टॉकी से लैस हैं ताकि आगे के रुट के बारे में भी जानकारी दी जा सके।

जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया​

हाफिज सईद को 7 टेरर फंडिंग केस में 46 साल की सजा मिली है। उसे जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया है। हाफिज सईद के घर को टेंपररी जेल बना दिया गया है। इतना ही नहीं हाफिज के घर के अंदर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। दो साल में हाफिज को कई बार सार्वजनिक मंचों पर भारत के खिलाफ जहर उगलते देखा गया है। इस साल आखिरी बार हाफिज 4 अप्रैल को नजर आया था। हाफिज PoK के टेरर कैंप्स में भी नजर आता है। हाफिज कई कई बार बहावलपुर, रावलकोट में टेरर लॉन्चिंग पैड्स में भी नजर आया है।

खौफ में जी रहा हाफिज सईद।

Image Source : INDIA TV
खौफ में जी रहा हाफिज सईद।

लाहौर में जलसा कर सकता है हाफिज सईद

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में हाफिज सईद भी एक्टिव हो गया है। खबर है कि वह 28 मई को लाहौर में जलसा करने वाला है। लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में हाफिज का जलसा हो सकता है। इससे पहले हाफिज आखिरी बार 4 अप्रैल को सैफुल्लाह कसूरी के साथ इफ्तार में दिखा था। पाकिस्तान के कसूर में हुई इस इफ्तार पार्टी में लश्कर के कई आतंकी दिखे थे।

ये भी पढ़ें- जंग की आहट के बीच पाकिस्तान ने चुना नया NSA, मुल्क के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

डरे हुए हैं पाकिस्तानी मंत्री! पहलगाम आतंकी हमले पर पहले बहाए घड़ियाली आंसू, फिर दी भारत को गीदड़भभकी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement