
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उसके एयरबेस को तबाह करने के बाद भारत अपने दुश्मन देश को घुटने पर ला दिया। इन सबके बावजूद पाकिस्तान की हेकड़ी अभी कम नहीं हो रही है। पाकिस्तान का नया फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर अहमद शाह कुछ घंटों पहले रावलपिंडी में डिनर होस्ट कर रहा था। फील्ड मार्शल वाली नई वर्दी में दिखे मुनीर ने डिनर के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को बुलाया। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को बुलाया।
शहबाज सरकार के सारे मंत्री रहे मौजूद
डिनर टेबल पर मुनीर के साथ पाकिस्तान का डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का स्पीकर, शहबाज सरकार के सारे मंत्री मौजूद रहे। साथ ही पाकिस्तान के अलग-अलग प्रांतों के चीफ मिनिस्टर्स भी रहे।
पार्टी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र ज्यादा
पाकिस्तान की सेना का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ, पाकिस्तानी नेवी चीफ, हाई रैंकिंग गर्वमेंट के सारे अधिकारी मौजूद रहे। इस डिनर टेबल पर डिनर की बातें कम हुईं। हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र ज्यादा हुआ। भारत के हमले का जिक्र ज्यादा हुआ।
मात्र 4 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान
पूरी दुनिया को पता है 4 दिन में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। लेकिन रावलपिंडी में डिनर टेबल पर सबने पाकिस्तान के Failed मार्शल मुनीर का ही जय जयकार किया। एक हारे हुए आर्मी चीफ को हीरो की तरह पेश किया गया।
क्या मुनीर के दिमाग में कुछ बड़ा प्लान चल रहा है?
जब आसिम मुनीर ने माइक पर बोलना शुरु किया तो इंडिया... इंडिया ही किया। हर दो लाइन में हिंदुस्तान का ही नाम लिया। तो क्या मुनीर के दिमाग में कुछ बड़ा प्लान चल रहा है? क्या जून में पाकिस्तान फिर कोई शरारत करने वाला है?
पूरे पाकिस्तान में 23 जून को लेकर घबराहट
इस वक्त पूरे पाकिस्तान में 23 जून को लेकर बहुत घबराहट है। पाकिस्तानी कैमरे पर आ-आकर रो रहे हैं। कह रहे हैं कि क्या जून में जंग की तैयारी हो रही है? तो क्या सच में पाकिस्तान पर हमले की नई तारीख आ गई है।