Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Iran Conflict Highlights: 'इजरायल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का कोई मतलब नहीं', ईरान का बड़ा बयान

Israel Iran Conflict Highlights: 'इजरायल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का कोई मतलब नहीं', ईरान का बड़ा बयान

इजरायल और ईरान के बीच हमले तेज हो गए हैं। इस बीच इजरायल लगातार ईरान पर हमले कर रहा है। इजरायल ने चेतावनी दी है कि वह ईरान पर और ज्यादा हमले करेगा। वहीं ईरान का कहना है कि इजरायल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का कोई मतलब नहीं है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 14, 2025 21:04 IST, Updated : Jun 15, 2025 0:06 IST
Israel Iran Conflict
Image Source : AP इजरायल के रिशोन लेजियन में ईरान से दागी गई मिसाइल से नष्ट हुए घरों का निरीक्षण करते इजरायली सुरक्षाबल

जेरूसलम/तेहरान: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। दोनों ही देशों के बीच मतभेदों की खाई बढ़ती जा रही है और हमले तेज हो रहे हैं। इस बीच तेहरान द्वारा मिसाइल हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई के बाद इजरायल ने ईरान पर और ज्यादा हमले की धमकी दी है। वहीं ईरान ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इजरायल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का कोई मतलब नहीं है। यहां पढ़ें इस संघर्ष को लेकर सामने आ रहे अपडेट्स-

 

Latest World News

Israel Iran Conflict Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:23 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    'इजरायल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का कोई मतलब नहीं', ईरान का बड़ा बयान

    ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाकई ने शनिवार को देश पर इजरायली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगे की परमाणु वार्ता को अर्थहीन बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में ईरान का ध्यान दुश्मन की आक्रामकता का मुकाबला करने पर है और उन्होंने अमेरिका को आक्रामकता का मुख्य समर्थक और सहयोगी बताया।

  • 11:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ईरान-इजराइल के हालातों पर पुतिन और ट्रम्प ने बात की

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और यूक्रेन शांति वार्ता पर 50 मिनट तक फोन पर बात हुई है। पुतिन ने ट्रम्प को ईरान और इजरायल के नेताओं के साथ अपनी हाल की बातचीत के बारे में जानकारी दी है।

     

  • 11:12 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल के हमलों में 17 साल के बच्चे समेत 4 की मौत

    पब्लिक डिप्लोमेसी सेंटर के प्रमुख एवं प्रवक्ता एस्माईल बाकई ने जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया और बताया कि ये नाम याद रखें- 

    1. आमिर अली अमिनी (17, ताइक्वांडो) 
    2. पारसा मंसूर (पैडल स्पोर्ट्स) 
    3. निलोफर कलेहवंद (पिलेट्स प्रशिक्षक) 
    4. मेहदी पोलादवंद (घुड़सवार) 

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि उनके घरों में इजरायली बमों द्वारा हत्या कर दी गई। इस युद्ध अपराध को सक्षम करने वाला हर समर्थक इसमें शामिल है। इस शासन को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

  • 11:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    IDF ने एक्स पर बताया कि ईरान ने कहां-कहां हमले किए, खुद के टारगेट्स की भी जानकारी दी

    IDF ने एक और एक्स पोस्ट किया और कहा, 'अंतर पहचानना बहुत आसान होना चाहिए।' पोस्ट की गई फोटो में IDF ये बताना चाहती है कि आईडीएफ का लक्ष्य क्या है और ईरान का लक्ष्य क्या है और वह कहां हमले कर रहा है।

     

  • 11:04 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल का दावा- ईरान की कुछ सबसे खतरनाक सैन्य संपत्तियों को नष्ट किया

    इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, 'परमाणु स्थलों से लेकर वायु रक्षा प्रणालियों तक, हमने ईरान की कुछ सबसे खतरनाक सैन्य संपत्तियों को नष्ट कर दिया है।' IDF ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Amar Deep

    इजरायल का दावा- ईरान के डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त

    इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इजराइली वायु सेना ने ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दिया है। आईडीएफ ने दावा किया है कि इजरायल के लड़ाकू विमान निर्बाध तरीके से उड़ान भर रहे हैं। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायली ड्रोन ने ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में एक रिफाइनरी पर हमला किया

    ईरानी अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसियों का कहना है कि इजरायली ड्रोन ने ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में एक रिफाइनरी पर हमला किया है।

     

  • 9:28 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा- हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें जीत नहीं मिल जाती

    इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें जीत नहीं मिल जाती।' 

     

  • 9:20 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ईरान और अमेरिका के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत नहीं होगी: ओमान

    ओमान ने कहा है कि इजरायली हमलों के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत अब नहीं होगी। 

     

  • 9:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल ने ईरान पर और ज्यादा हमले की धमकी दी

    तेहरान द्वारा मिसाइल हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई के बाद इजरायल ने ईरान पर और ज्यादा हमले की धमकी दी है।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज

    इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है। दोनों ही देशों में से कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहा है। इन दोनों देशों के बीच हो रहे संघर्ष पर पूरी दुनिया की नजर है क्योंकि अगर ये संघर्ष और ज्यादा गहराया तो इसका असर पूरी दुनिया पर दिखाई देगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement