Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है इजराइल, सेना ने की पुख्ता तैयारी

ईरान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है इजराइल, सेना ने की पुख्ता तैयारी

हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान की तरफ से इजराइल पर हमला करने की बात कही गई है तो वहीं इजराइल की सेना ने भी सैन्य ठिकानों को मजबूत कर लिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 01, 2024 13:55 IST, Updated : Aug 01, 2024 13:55 IST
Israel Army- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Israel Army

तेल अवीव: इजराइल और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। तनाव बढ़ने की वजह ईरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान को इजराइल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है। खामेनेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में हमले का आदेश दिया है। खामेनेई ने सैन्य कमांडरों को निर्देश दिया है कि वो युद्ध की स्थिति में हमले और बचाव दोनों की योजना तैयार करें। 

तैयार है इजराइल की सेना

इस बीच इजराइल की सेना ने भी साफ कर दिया है कि वो ईरान की तरफ से होने वाले किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इजराइली रक्षा मंत्री के कार्यालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की तरफ से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई को लेकर दिए गए बयान के बाद, इजराइली बलों ने किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार कर लिया है। इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, ईरान अपने प्रॉक्सी हमास और हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों के जरिए कर उस पर हमले तेज कर सकता है।

सैन्य ठिकानों को मजबूत करने का दिया गया आदेश

इजराइल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उसकी खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान हमले करवा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इजराइल इसके लिए तैयार है। इजराइल सुरक्षा परिषद ने अपनी बैठक में खामेनेई की खुली धमकी के बाद तेल अवीव और हाइफा में अपने सैन्य ठिकानों को मजबूत करने का आदेश दिया है। 

Israel Forces

Image Source : FILE AP
Israel Forces

इजराइल ने क्या कहा?

तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या ने ईरान को झकझोर कर रख दिया है। ईरान भड़का हुआ है और बदला लेने की रणनीति बना रहा है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ कहा है कि उनके देश पर किसी भी मोर्चे पर कोई भी हमला हुआ तो भारी कीमत चुकानी होगी। तेहरान में हवाई हमले में हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान था। (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को लेकर खूब होती है चर्चा, अब इनके बारे में भी जान लीजिए

भिखमंगों का मुल्क पाकिस्तान! जानिए क्या हुआ जब भिखारी की जेब से मिले लाखों रुपये और पासपोर्ट

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement