Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गाजा में गरजे इजरायल के लड़ाकू विमान, 24 घंटे में 100 से अधिक आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

गाजा में गरजे इजरायल के लड़ाकू विमान, 24 घंटे में 100 से अधिक आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर हमास आतंकियों को ठिकानों पर बहुत बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इसमें इजरायली सेना ने हमास की सुरंगों और उनके हथियार भंडारण केंद्रों समेत 100 से ज्याद अहम ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 09, 2025 12:24 pm IST, Updated : Jul 09, 2025 12:36 pm IST
गाजा पर इजरायली हमले की प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP गाजा पर इजरायली हमले की प्रतीकात्मक फोटो।

Gaza: इजरायली सेना ने गाजा पर बहुत बड़ा हमला किया है। बीते 24 घंटे में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के 100 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है। इजरायल की वायुसेना ने अपने एक्स हैंडल पर गाजा पर इस घातक हमले की जानकारी साझा की है। इजरायल ने यह हमला ऐसे वक्त में तेज किया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में 60 दिनों का सीजफायर जल्द लागू करवाने के लिए हमास पर दबाव बना रहे हैं। वहीं उन्होंने इजरायल द्वारा युद्ध विराम प्रस्ताव स्वीकार करने का दावा किया है। 

इजरायली वायुसेना ने कहां किया हमला

आईएएफ ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, "पिछले 24 घंटों के दौरान, वायु सेना ने गाजा पट्टी में 100 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। जमीनी बलों को समर्थन देने के तहत जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें आतंकवादी, बारूदी सुरंगों से लैस इमारतें, हथियार भंडारण केंद्र, एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोजिशन, युद्ध सुरंगें और अन्य आतंकी ढांचे शामिल थे।"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement