Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के भोलार समेत अन्य एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, जिन्हें भारत ने हमले में कर दिया था तबाह

पाकिस्तान के भोलार समेत अन्य एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, जिन्हें भारत ने हमले में कर दिया था तबाह

भारत के हमले में तबाह हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेसों की सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसने भारतीय आर्मी की क्षमता को जहां एक तरह दुनिया के सामने साबित किया है तो वहीं पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 14, 2025 1:17 IST, Updated : May 14, 2025 6:26 IST
भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान का एयरबेस।
Image Source : ANI भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान का एयरबेस।

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत के हमले में पाकिस्तान के एयरबेस किस तरह से तबाह हुए हैं, इसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों ने पाकिस्तान के झूठ को भी बेनकाब कर दिया है, जिसमें वह कह रहा था कि भारत के हमले में उसके एयरबेस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ग्यारह एयरबेस को निशाना बनाया था और पाकिस्तानी वायुसेना की महत्वपूर्ण सुविधाओं को नष्ट कर दिया, जिसमें हैंगर, इमारतें और रनवे शामिल हैं।

भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

Image Source : MAXAR
भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने नवीनतम उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें हासिल की हैं, जो भारतीय हमलों के कारण पाकिस्तानी एयरबेस को हुए नुकसान की सीमा को दर्शाती हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।हालाँकि, जब पाकिस्तान ने भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमला करके आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का जवाब दिया, तो भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ढांचे पर हमला किया, जिसमें हवाई अड्डे भी शामिल थे। हमले की चपेट में आए कुछ पाकिस्तानी हवाई अड्डों में शाहबाज एयर बेस, जैकोबाबाद एयरबेस भी शामिल हैं।

भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

Image Source : MAXAR
भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

सिंध प्रांत में है शाहबाज एयरबेस 

पाकिस्तान वायु सेना का शाहबाज एयरबेस सिंध प्रांत के उत्तरी भाग में जैकोबाबाद शहर में स्थित है। मैक्सार की तस्वीरों में हमले से पहले और बाद की तस्वीरें हैं, जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस को हुए नुकसान को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इसी तरह पाकिस्तान के भोलारी एयर बेस की भी तस्वीरें हैं। यह पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर और एफ-16 फाइटिंग फाल्कन को रखने के लिए जाना जाता है। इसे भी भारत ने निशाना बनाया था। भारत के हमलों के बाद हुई तबाही इस एयरबेस की तस्वीरों में भी देखी जा सकती है।

भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

Image Source : MAXAR
भारत के हमले में तबाह पाकिस्तान के एयरबेस।

ये एयरबेस भी हुए तबाह

पाकिस्तान के सरगोधा स्थित मुशफ एयर बेस पंजाब प्रांत में आता है। इसके रनवे पर हुए नुकसान को प्रभाव से पहले और बाद के परिदृश्यों की तुलना करके देखा जा सकता है। इसी तरह सुक्कुर एयर बेस, सिंध

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित सुक्कुर एयरबेस पर भी भारतीय सशस्त्र बलों ने हमला किया था। यह पाकिस्तान के लिए एक रणनीतिक एयरबेस है, जो राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पश्चिम में स्थित है।वहीं पाकिस्तान के मुकुट रत्न, रावलपिंडी के चकलाला में नूर खान एयरबेस पर भारत द्वारा गंभीर हमला किया गया। यह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किमी दूर स्थित है। पहले और बाद की तस्वीरें भारतीय हमलों के प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं। इससे पहले, एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, एयर मार्शल भारती ने कहा कि सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में नूर खान, सुक्कुर, भोलारी और जैकोबाबाद के हवाई क्षेत्रों में विशिष्ट लक्ष्यों को उन हमलों के दौरान काफी नुकसान पहुंचा।

इन्हें भी बनाया लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान के जिन अन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया उनमें संचार भवन, रनवे, संचालन केंद्र, रडार साइट, विमान हैंगर और आश्रय शामिल थे। एयर मार्शल ए.के. भारती ने देश की सैन्य क्षमताओं पर जोर देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के ठिकानों पर हर प्रणाली को निशाना बना सकता है। पाकिस्तान की ओर से हताहतों के बारे में पूछे जाने पर, एयर मार्शल ने कहा, "हमारा उद्देश्य टारगेट को हिट करना था, हताहतों को काउंट करना नहीं। अगर कोई हताहत हुआ है, तो उसे गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement