Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इंडोनेशिया में फटा भयानक ज्वालामुखी, 10 किलोमीटर ऊंचे लावा-राख के उत्सर्जन से मचा हाहाकार

इंडोनेशिया में फटा भयानक ज्वालामुखी, 10 किलोमीटर ऊंचे लावा-राख के उत्सर्जन से मचा हाहाकार

इंडोनेशिया में फटा भयानक ज्वालामुखी फटने के बाद उसमें असीमित लावा-राख के उत्सर्जन से हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के मुताबिक ज्वालामुखी विस्फोट के कई दिनों बाद भी उसके 10 किलोमीटर ऊंचाई तक लावा-राख उगलने से लोग दहशत में आ गए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 09, 2024 13:54 IST, Updated : Nov 09, 2024 13:54 IST
इंडोनेशिया में भीषण ज्वालामुखी विस्फोट। - India TV Hindi
Image Source : AP इंडोनेशिया में भीषण ज्वालामुखी विस्फोट।

मौमेरे (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी भीषण विस्फोट के साथ फट गया है। इससे 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक लावा-राख का उत्सर्जन हो रहा है। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। ज्वालामुखी के आसपास आम जनता के जाने की मनाही कर दी गई है। विस्फोट वाले दिन इस घठना में 9 लोगों की मौत भी हो गई थी। मगर अब तक यह कई मीटर ऊंचे लावा-राख उगल रहा है। विस्फोट के बाद शनिवार को भी लावा धधकता देखा जा रहा है।

बता दें कि माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में चार नवंबर को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप पर सोमवार को हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से इसकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। बृहस्पतिवार को फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद बढ़ते खतरे के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को सतर्क कर दिया।

8 किलोमीटर दूर तक जा कर गिरे ज्वालामुखी से निकले क्रेटर

 इस ज्वालामुखी की भयावहता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इससे निकले क्रेटर 8 किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे हैं।  ‘सेंटर फॉर वॉलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन’ के प्रमुख हादी विजया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ज्वालामुखी में से शुक्रवार को 10 किलोमीटर (6.2 मील) ऊंचा लावा निकला। विजया ने बताया कि ज्वालामुखी से शुक्रवार को निकले पदार्थ क्रेटर से 8 किलोमीटर (5 मील) दूर तक उछले। इनमें सुलगते हुए पत्थर, लावा, तथा छोटी-छोटी गर्म बजरी और राख शामिल थी। देश में ज्वालामुखी गतिविधियों पर नजर रखने वाली एजेंसी ने बताया कि नवीनतम ज्वालामुखी विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement