Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इस लड़की ने काटे जिंदगी के 7 साल एक बॉक्स में, रेप के लिए निकालते थे बाहर

इस लड़की ने काटे जिंदगी के 7 साल एक बॉक्स में, रेप के लिए निकालते थे बाहर

कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया की कोलीन जिसे 'अ गर्ल इन द बॉक्‍स' के नाम से भी जाना जाता है ने इस बात का खुलासा किया कि किस प्रकार से उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल एक बॉक्स

India TV News Desk
Published : Sep 14, 2016 12:55 pm IST, Updated : Sep 14, 2016 12:56 pm IST
photo credit- Channel Five- India TV Hindi
photo credit- Channel Five

कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया की कोलीन जिसे 'अ गर्ल इन द बॉक्‍स' के नाम से भी जाना जाता है ने इस बात का खुलासा किया कि किस प्रकार से उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल एक बॉक्स में काटे थे। बात उस समय की है जब कोलीन ने कामरून और जेनिस नाम के कपल से लिफ्ट मांगी थी लेकिन कोलीन को क्या पता था कि लिफ्ट मांगना उनके लिए इतना महंगा साबित होगा। कैमरून और जेनिस ने कोलीन को 7 साल तक एक ताबूत में बंद करके रखा। कोलीन को इस ताबूत से तभी बाहर निकाला जाता था जब या तो उसे टॉर्चर किसा जाता था या उसके साथ रेप किया जाता था ऐसा करने के बाद उसे वापस से उसी ताबूत में बंद कर दिया जाता था। कोलीन को 1977 से 1984 तक ताबूत में बंद करके रखा गया। 7 साल बाद कैमरून की पत्नी की वजह से कोलीन को आजादी मिली।

कोलीन ने बताया कि जब उसने कैमरून और जेनिस से लिफ्ट मांगी तो मउसे लगा था कि उनके साथ कोई बच्चा भी है जिसे सुरक्षित मानकर वह इस कपल की गाड़ी में बैठ गई लेकिन छोड़ी ही दूरी पर कैमरून ने एक सुनसान जगह पर गाड़ी को रोक दिया। इस पर जब कोलीन ने आपत्ति जताई तो उसे गले पर चाकू रखकर उसे धमकाया गया। जिसके बाद यह कपल कोलीन को अपने  कैलिफोर्निया के रेड ब्‍लफ स्‍थित घर पर ले गए, जहां उन्होंने कोलीन को बेड के नीचे रखे ताबूत में बंद कर दिया। उसके बाद से कोलीन को तभी बाहर निकाला जाता था जब उसके साथ रेप किया जाता था।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement