Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ईरान पर होगा हमला? ट्रंप ने फिर कहा 'तेहरान नहीं बना सकता परमाणु बम, वेरी सिंपल...'

ईरान पर होगा हमला? ट्रंप ने फिर कहा 'तेहरान नहीं बना सकता परमाणु बम, वेरी सिंपल...'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है। ट्रंप ने जो कहा है वो सिर्फ बयान नहीं है बल्कि ईरान के लिए सीधी चेतावनी है। चलिए जानते हैं कि ट्रंप ने क्या कहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 12, 2025 12:08 IST, Updated : Jun 12, 2025 13:28 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है।
Image Source : INDIA TV अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है।

Donald Trump Warning To Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी दे डाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इस बात को साफ-साफ कह दिया है कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है, अमेरिका ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देगा। अमेरिका ने ऐसे संकेत भी दिए हैं कि पश्चिम एशिया जंग की चपेट में आ सकता है। अमेरिका ने पश्चिम एशिया से अपने  कर्मचारियों को बाहर निकालने की कवायद भी शुरू कर दी है। हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इस बात की ओर इशारा भी किया था कि इजरायल जल्द ही ईरान के खिलाफ खतरनाक कदम उठा सकता है। अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक, इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। 

अमेरिका उठा रहा है बड़े कदम

पल-पल बदल रही स्थिति को लेकर अमेरिका के विदेश विभाग और सेना ने कहा है कि पश्चिम एशिया में हालात को देखते हुए अमेरिका इस क्षेत्र में अपने दूतावासों में उन कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है जिनकी वहां जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं क्षेत्र में बढ़े सुरक्षा जोखिमों के कारण सेना से जुड़े परिवारों को भी पश्चिम एशिया छोड़ने को कहा गया है। विदेश विभाग ने इस क्षेत्र को लेकर लेवल 4 कैटेगरी की चेतावनी भी जारी की है और अपने लोगों से इन इलाकों की यात्रा ना करने को कहा है।

अमेरिका की है पैनी नजर

अमेरिकी केंद्रीय कमान पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार शाम को वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में कहा था, ‘‘उन्हें वहां से हटाया जा रहा है क्योंकि यह एक खतरनाक जगह हो सकती है। हमने वहां से हटने के लिए नोटिस दे दिया है और हम देखेंगे कि क्या होता है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कही थी बड़ी बात  

बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है ताकि अमेरिकी प्रशासन को तेहरान के साथ नए परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए और समय मिल सके। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैंने उनसे कहा कि अभी ऐसा करना अनुचित होगा क्योंकि हम समाधान के बहुत करीब हैं।’’

जानें ईरान ने क्या किया?

इस बीच ईरान ने आग में घी डालने का काम करते हुए बड़ा बयान दिया है। ईरान ने हाल ही में दावा किया था उसे इजरायल के परमाणु ठिकानों के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। ईरान ने कहा था कि उसकी खुफिया एजेंसियों ने सीक्रेट ऑपरेशन के तहत इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची हासिल कर ली है। ईरान ने धमकी देते हुए यह भी कहा था कि अगर इजरायल ने किसी भी तरह की कार्रवाई की तो तेहरान इजरायल के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर देगा।

यह भी जानें

गौरतलब है कि, अमेरिका और इजरायल परमाणु समझौते को लेकर ईरान पर लगातार दबाव बनाते रहे हैं। अमेरिका ने साफ कहा है कि अगर ईरान के साथ समझौता नहीं होता है तो उस पर हमला होगा, जिसका नेतृत्व इजरायल करेगा। हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को लेकर कहा था कि आप कौन होते हैं तेहरान को यह बताने वाले कि हमें परमाणु कार्यक्रम रखना चाहिए या नहीं। अमेरिका का परमाणु प्रस्ताव हमारी शक्ति के सिद्धांत के 100 फीसदी खिलाफ है। खामेनेई ने कहा था कि अमेरिका हमारे परमाणु कार्यक्रम को कमजोर नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें:

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement