
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार तेल की कीमतों में कटौती करने से रूस-यूक्रेन जैसा खतरनाक युद्ध भी रुक जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इसलिए पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपीईसी) से तेल की कीमतों में कटौती करने का अनुरोध किया है और उनका तर्क है कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा। उन्होंने पहले भी ऐसा ही दावा किया था।
स्विटजरलैंड के दावोस में वार्षिक विश्व आर्थिक मंच को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि तेल निर्यातक देशों का ‘ओपेक प्लस गठबंधन’ यूक्रेन में लगभग तीन साल से जारी संघर्ष के लिए जिम्मेदार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को उत्तरी कैरोलिना में संवाददाताओं से कहा, “हम चाहते हैं कि ओपीईसी तेल की कीमत में कटौती करे। इससे यूक्रेन में हो रही त्रासदी स्वतः ही रुक जाएगी। यह दोनों पक्षों के लिए विनाशकारी त्रासदी है।”
रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए हजारों सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष में अब तक बड़ी संख्या में रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “अभी तो केवल गोलियां चल रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। दस लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और वे हर सप्ताह हजारों लोगों को खो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यह पागलपन है। यह एक उन्माद भरा युद्ध है और अगर मैं राष्ट्रपति होता (तब) तो ऐसा कभी नहीं होता। यह पागलपन है कि ऐसा हुआ, लेकिन हम इसे रोकना चाहते हैं।” ट्रंप ने कहा, ‘‘इसे जल्दी से रोकने का एक तरीका यह है कि ओपीईसी इतना पैसा कमाना बंद कर दे और तेल की कीमत कम कर दे।
अगर आप इसे ऊंचा रखते हैं तो युद्ध इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाला। इसलिए, ओपीईसी को आगे आकर तेल की कीमत कम करनी चाहिए और युद्ध तुरंत रुक जाएगा।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ “समझौता करना चाहिए” तथा उन्होंने कहा था कि वे यथाशीघ्र पुतिन से मुलाकात करेंगे। (भाषा)
यह भी पढ़ें
ट्रंप ने दुनिया के लिए बंद किया मदद का दरवाजा, अब युद्ध से लेकर अन्य तरह की सभी सहायताएं ठप